
– नीलामी दिनांक 27 जून 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी
– इच्छुक व्यक्ति नियत समय पर उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग लें
फरीदाबाद, 23 जून 2025
आबकारी एवं कराधान विभाग, फरीदाबाद द्वारा चल संपत्ति अर्थात वाहन एवं माल की नीलामी के संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की जाती है कि विभाग द्वारा अधिग्रहित एक बंद बॉडी वाहन, जिसका पंजीकरण संख्या DL-1LAC-3222 है, टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा निर्मित टाटा LPT 407 EX2 CNG/34BSIV मॉडल वर्ष 2019 का है।
सम्बंधित विभाग के प्रवक्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस वाहन में शिखर पान मसाला (HSN कोड – 21069020) के कुल 5,35,500 पाउच पाए गए हैं, जिनका कुल मूल्य अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) के अनुसार ₹21,42,000/- निर्धारित किया गया है। उक्त माल एवं वाहन पर कर एवं जुर्माने की कुल राशि ₹20,08,125/- आंकी गई है, जिसमें ₹6,37,245/- का IGST जुर्माना तथा ₹13,70,880/- का सेस जुर्माना शामिल है।
प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित पक्षों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त वाहन एवं माल की नीलामी दिनांक 27 जून 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह नीलामी आबकारी एवं कराधान कार्यालय, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने, सेक्टर-12, फरीदाबाद में सम्पन्न होगी। इच्छुक व्यक्ति नियत समय पर उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।