
डीसी विक्रम सिंह ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति और विशेष गौ रक्षा बल के संबंध में समीक्षा बैठक
फरीदाबाद, 25 फरवरी।
डीसी विक्रम सिंह ने आज मंगलवार को जिला फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति और विशेष गौ रक्षा बल के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े संबंधित लोगों को सम्बोधित किया।
डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा बाईपास रोड़ पर रोंग साइड चालकों के चालान कर इसकी रोकथाम के लिए ज़रूरी कार्यवाही अमल में लायें। सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है, वह उसको गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द से जल्द दुर करें। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकार का कोई खंबा लगा हो, संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करके उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सड़कों के किनारे लगी ग्रिलो को भी समयानुसार चेक करते रहे। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस, प्रशासन और हाईवे के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें। इसके साथ ही उन्होंने विशेष तौर पर गौ रक्षा बल के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़को पर कही भी अगर गौ वंश घूम रहा है तो उसको ले जाकर गौशाला में छोड़े और अब तक कितने गौवंश गौशाला में भेजे जा चुके है उनका पूरा ब्यौरा भी अपने पास अपडेट रखे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पुलिया, ज़ेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगाने, टूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इकट्ठा होता है वहां उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें।