
-पलवल और फरीदाबाद की विभिन्न औद्योगिक इकाइयां प्रार्थियों को करेंगी शॉर्टलिस्ट
-अधिक से अधिक प्रार्थी भाग लेकर उठाएं लाभ, प्रधानाचार्य जिले सिंह ने किया आह्वान
पलवल, 27 मई। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगार/अप्रेंटिसशिप मेलों का आयोजन हर महीने किया जा रहा है। आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने बताया कि इस दिशा में कार्य करते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में बुधवार 28 मई 2025 को अप्रेंटिसशिप/रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में फरीदाबाद व पलवल औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योग भाग ले रहे हैं। इन उद्योगों ने अपनी मांग आईटीआई पलवल की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट अधिकारी कैप्टन उदय सिंह को दी है।
आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि औद्योगिक इकाइयों की मांग अनुसार अधिकतर आईटीआई पास मशीनिस्ट, वेल्डर, फिटर, डिप्लोमा मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, टूल एंड डाई, इलेक्ट्रीशियन, सिलाई और कटाई तकनीकी, टर्नर, हेल्पर, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, कोपा, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और 10वीं एवं 12वीं पास आउट विद्यार्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यकता है। इस मेले में जिला पलवल की सभी आईटीआई पास तथा नॉन आईटीआई विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन उद्योगों ने अपनी डिमांड आईटीआई पलवल को भेजी है, इनमें गेट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बल्लभगढ़, डी-डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड पृथला, सीबर्ड लॉजिसलूशन प्राइवेट लिमिटेड पलवल, एवोन ट्यूब टेक प्राइवेट लिमिटेड पृथला, शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड पृथला, फेरोन ट्यूब प्राइवेट लिमिटेड पृथला इत्यादि शामिल है। इन उद्योगों के साथ साथ अन्य उद्योग भी मेले में भाग लेंगे। रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप पाने के इच्छुक अभ्यार्थी बुधवार 28 मई 2025 को आईटीआई पलवल के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर सुबह 9 बजे संपर्क कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक छात्रों को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार दिलवाया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा। आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने अप्रेंटिसशिप और रोजगार मेले का लाभ उठाने वाले इच्छुक प्रार्थियों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर अपना पंजीकरण करवाएं और इस मेले का फायदा उठाएं।