
फरीदाबाद। मेयर पद के हुए चुनाव में भाजपा ने प्रचंण्ड जीत हासिल की है। फरीदाबाद में भाजपा से मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने 316852 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। विजेता रही श्रीमती जोशी को रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राज कुमार वोहरा भी मौजूद रहे।