
फरीदाबाद । नगर निगम चुनाव व मेयर पद के चुनाव को लेकर एवं ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री नायब सैनी का रोड शो किया जा रहा है। इस कड़ी में आज सुबह ही सीकरी हेलीपेड पर पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा ,पूर्व विधायक पलवल दीपक मंगला सहित भाजपा नेताओं ने किया मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया ।
बताया जा रहा है कि रोड शो से पूर्वे मुख्यमंत्री नायब सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मामा श्री राजपाल के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। उसके पश्चात
निम्न रूट से यात्रा निकाली जाएगी ।
बल्लभगढ़ -रोड शो: रेस्ट हाउस से मिल्क प्लांट रोड
2. एन आई टी -रोड शो त् डबुआ चौक से नैन चौक
3. बडखल- रोड शो त् मेहता चौक से पटेल चौक
4. तिगांव -रोड शो त् बांध रोड, आगरा चौक से सराय बाज़ार मथुरा रोड तक
5. फरीदाबाद- जनसभा त् समर ग्रैंड बैंकट