
इंडोर स्टेडियम, हरियाणा स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 12, फरीदाबाद मे रविवार को ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ एवं ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ द्वारा आयोजित “24वी ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025” का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। खेल मंत्री खिलाड़ियों के हौंसले को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और मंच से उतर कर खिलाड़ियों के बीच ही पहुंच गए। उन्होंने एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार किकबॉक्सिंग खेल के प्रोत्साहन के लिए हर संभव मदद करेगी। गौरतलब है कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
‘हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को आगामी “नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025” में खेलने का मौका मिलेगा।
जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने बताया की प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि एन. आई. टी. विधायक श्री सतीश कुमार फागना मौजूद रहे। इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रुप में एकॉर्ड हॉस्पिटल फरीदाबाद के चेयरमैन ओर्थपेडिक्स, स्पोर्ट्स इंजरी एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट डॉ युवराज कुमार , बी. आर. की. क्लिनिक एवं जाने माने डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी एवं वार्ड 19 के पार्षद श्री जगत सिंह फागना व अनिल कुमार गुप्ता संयुक्त सचिव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
‘हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों ने भी भाग लिया। इस चैंपियनशिप में प्रथम ट्राफी फरीदाबाद को मिली,गुरूग्राम की टीम को सैकेंड रनरअप की ट्राफी तथा तीसरे स्थान पर झज्जर की टीम रही।