
फरीदाबाद| फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए कट्टा के बट्ट से हमला करके मोटरसाईकिल छीनने के मामले में आरोपी साहिल व शिवम को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि बॉबी वासी शास्त्री कालोनी पल्ला फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को रात करीब 3 बजे अपने घर से ग्यासी की कोठी पर जा रहा था तभी रास्ते मे आशीष जाट व उसके एक दोस्त ने उसे रोक लिया व देसी कट्टा के बट्ट से हमला कर उसकी मोटरसाईकिल छीन कर भाग गए। जिस संबंध में थाना पल्ला मे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल वासी सुर्या विहार व शिवम वासी सुर्या विहार, पल्ला, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 22 अप्रैल को रात अपने साथी आशीष के साथ मिलकर बॉबी(शिकायतकर्ता) को रास्ते मे रोक लिया था तथा शिकायतकर्ता पर हमला करके मोटरसाईकिल छीनकर व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे।
दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।