
-रविवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
-विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों का ढांढस बंधाते हुए कहा- केंद्र और प्रदेश सरकार दुख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ
-भारतवासियों को शहीद दिनेश कुमार की शहादत पर है गर्व : कृष्ण लाल पंवार
-विकास एवं पंचायत मंत्री की पाकिस्तान को नसीहत -मर्यादा में रहे पाकिस्तान अन्यथा ठीक नहीं होगा
पलवल,11 मई। गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ सीमा पर किए गए हमले में शहीद हुए जिला पलवल के उपमंडल होडल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार रविवार को गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद दिनेश कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीद को नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और पूरा क्षेत्र उनके परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिला पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय दिनेश कुमार पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे और गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
शहीद दिनेश कुमार के परिजनों के साथ खड़ी है सरकार : कृष्ण लाल पंवार
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि एक जवान बेटे का शहीद होना काफी दुखद है। ऐसी कोई भी घटना, किसी भी परिवार के लिए काफी पीड़ादायक होती है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में हरसंभव सहयोग के लिए सदैव आपके साथ खड़ी है। हरियाणा सरकार की ओर से देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले को निर्धारित राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से भी शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मर्यादा में रहे पाकिस्तान अन्यथा ठीक नहीं होगा : विकास एवं पंचायत मंत्री
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि गत दिवस भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा होने के बाद भारत अपनी मर्यादा में रहा लेकिन पाकिस्तान अपनी मर्यादा में नहीं रहा और उसने घोषणा के बाद सीजफायर का उल्लंघन किया। उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी मर्यादा में रहे अन्यथा उसके लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ताकतवर देश बन गया है, यदि दुश्मन हमारी तरफ ईंट फेंकेगा तो उसका जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, दिनेश कौशिक, दयाचंद शर्मा, सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीद दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।