
-छोटी-बड़ी चौपाल पर देखी जा सकती है देश-विदेश की संस्कृति की झलक
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 22 फरवरी। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला की छोटी-बड़ी चौपाल पर दिनभर देश-विदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। शनिवार को पर्यटन निगम और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से छोटी और बड़ी चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेला की बड़ी चौपाल पर तंजानिया देश के कलाकारों ने सिन्डिम्बा नृत्य की पेशकश से अपने ग्रामीण क्षेत्र की संस्कृति को प्रदर्शित किया। वहीं बिम्सटेक संगठन के देश म्यांमार के कलाकारों ने अप्रैल के महीने में बनाए जाने वाले नववर्ष के अवसर पर किए जाने वाले सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। इनके अलावा कोमरोस, बेलारूस, जिम्बाब्वे, किर्गिस्तान, मालवी, साउथ सूडान सहित मेले के थीम स्टेट ओडिशा और मध्य प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति से सभी दर्शकों को अवगत करवाया।
वहीं सूरजकुंड मेला की छोटी चौपाल पर हरियाणा के कलाकार प्रेम देहाती ने रागनी, हरीश गंगानी ने कत्थक, ऋचा चौहान ने हरियाणवी नृत्य, हरपाल नाथ ने बीन वादन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसी प्रकार मणिपुरी नृत्य नवमल्लिका और गायन से निर्भय गर्ग ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।