
फरीदाबाद| “सेफ सिटी” के अंतर्गत दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए दुर्गा शक्ति NIT-3 कि टीम ने रात्रि के समय 3 महिलाओं को ERV से घर तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात्रि के समय करीब 11:30 बजे ERV टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान ओल्ड रेलवे-स्टेशन के पास 3 महिलाएं मिली। महिलाओं ने बताया कि वह त्यागी मार्केट, डबुआ की रहने वाली है, व घर जाने के लिए ऑटो नहीं मिल रहा। ऑटो का इंतजार कर रही है। दुर्गा शक्ति नम्बर-3 की टीम ने महिलाओं को ओल्ड रेलवे-स्टेशन से त्यागी मार्केट, डबुआ तक गाडी सरकारी से उसके घर छोडा गया। महिला व परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।