
कौशल विकास के लिए ऑटोमोबाइल व हेल्थकेयर स्किल विषय के छात्रों व छात्राओं को बांटी स्किल टूल्स किट
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर में एन.एस.क्यू.एफ. के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम
फरीदाबाद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना के द्वारा संचालित उपक्रम एन.एस.क्यू.एफ. में ऑटोमोबाइल व हेल्थकेयर स्किल विषय के छात्रों व छात्राओं को स्किल टूल्स किट का वितरण मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमती सोनी व प्रधानाचार्य डॉ बिजेंद्र सिंह कसाना द्वारा उनके अभिभावकों की उपस्तिथि में “टूल किट वितरण समारोह” के तहत किया गया। सभी विद्यार्थी एवम अभिभावक शिक्षा विभाग की इस योजना से बेहद ही उत्साहित थे एवं उन्होंने इस योजना को बेहद ही सराहा।
मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करके बताया – कौशल विकास वर्तमान समय की जरूरत है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि वो स्वरोजगार अपनाकर जीवन में नए मुकाम हासिल करे।
प्रधानाचार्य डॉ बिजेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार व शिक्षा विभाग की तरफ से लगभग तेरह हजार की यह किट विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरित की गई है। इस किट को विद्यार्थियों को देने का उद्देश्य यही है कि वे प्रैक्टिकल कार्य को खुद रुचि लेकर करे एवम पढ़ाई के साथ साथ अपने हुनर के दम पर कुछ आमदन भी कमाएं जो कि उनकी खुद की होगी। इससे विद्यार्थी आगे उच्च शिक्षा में भी तकनीकी विषय को चुनकर आगे बढ़ेंगे।
इस समारोह में उप प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी (भौतिक विज्ञान प्राध्यापिका), ESHM श्रीमती निर्मल राठी, श्री अनिल कुमार (राजनीति विज्ञान प्राध्यापक), श्रीमती सोमना निशाल (रसायन प्राध्यापिका), श्रीमती अमिता अशरी (अंग्रेजी प्राध्यापिका), श्रीमती ज्योति (कंप्यूटर साइंस प्राध्यापिका), श्री महेश कुमार (गणित प्राध्यापक), श्री प्रदीप तंवर (गणित प्राध्यापक), श्री विनोद बैंसला (अंग्रेजी प्राध्यापक), श्रीमान कुलदीप चौहान (गणित प्राध्यापक), श्री अजीत सिंह (संस्कृत अध्यापक), श्री राकेश कुमार (सामाजिक विज्ञान अध्यापक), श्रीमती गीता रानी (शारीरिक शिक्षा अध्यापिका), श्री पुष्पेन्द्र (ऑटोमोबाइल व्यवसायिक अध्यापक), श्रीमती मीना कुमारी ( हेल्थकेयर व्यवसायिक अध्यापिका) समेत सभी स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।