
-भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों ने मंत्री राजेश नागर से मिलकर जताया आभार, मिठाई खिलाकर मांगा आशीर्वाद
फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। इनमें से तिगांव विधानसभा के घोषित उम्मीदवारों ने मंत्री राजेश नागर से मिलकर उनका आभार जताया और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए एकदम तैयार है। 2 मार्च को मतदान के बाद जब 12 मार्च को नतीजे आएंगे तो जनता के चेहरे खिल उठेंगे क्योंकि पार्षदों के चुनाव होने के बाद उनके विकास कार्यों में और तेजी आएगी। नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता की सरकार बनाने का जो बीड़ा उठाया है वह निरंतर जारी है, और हमारे नेतृत्व ने आम कार्यकर्ताओं को चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर यह बता दिया है कि वह अपने कार्यकर्ता का सम्मान करना जानते हैं। इसलिए जनता के दुख दर्द को समझने वाले नेताओं के हाथ में नेतृत्व सौंप रहे हैं।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी उम्मीदवार बड़े अंतर के साथ चुनाव जीतेंगे। सभी 46 वार्ड समेत मेयर का पद भी भारतीय जनता पार्टी की झोली में आएगा और वह विकास की नई इबारत लिखने के लिए एकदम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम समान विकास करने के लिए संकल्पित हैं और यह भारतीय जनता पार्टी की नीति और नियत दोनों को दर्शाता है।
उन्होंने सभी घोषित उम्मीदवारों को निश्चित होकर जनता के दरवाजे जाने के लिए कहा और स्वयं भी डोर टू डोर वोट मांगने की बात कही। नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें बड़ी संख्या में वोट देकर विधानसभा पहुंचाया है और वही जनता अब अपने निगम पार्षदों को भी भारी मतों के साथ जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।