
फरीदाबाद | बता दें कि फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध, मकसूद अहमद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपी मदन व संजय को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर आरोपी मदन निवासी राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को 442 ग्राम गांजा सहित कृष्णा कालोनी एरिया से काबू किया है। वहीं आरोपी बेटे संजय को 606 ग्राम गांजा सहित राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 से काबू किया है। जिनके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में NDPS ACT की धाराओं में मामले दर्ज किये गये है।
दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि यह गांजा आरोपी की पत्नी द्वारा लाकर दिया गया था जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच द्वारा की जारी रही है
आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई ।