
नायब सैनी एक डमी मुख्यमंत्री-पूर्व विधायक नीरज शर्मा एनआईटी 86 फरीदाबाद
फरीदाबाद | 24 फरवरी 2025 को एनआईटी 86 फरीदाबाद के पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उनको डमी मुख्यमंत्री बताया। मामला यह था कि दिनंाक 23 फरवरी रविवार के दिन नायब सैनी ने पाषर्द उम्मीदवारो के लिए रोड शो एंव जनसभा कि थी, जिसमें नायब सैनी ने अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक नीरज शर्मा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह ड्रामा करते है उनको रामलीला में जाना चाहिए।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने इसपर पलटवार करते हुए नायब सैनी को डमी मुख्यमंत्री बताया, शर्मा का कहना था कि नारी सताये तीन मिटे रावण, कौरव, कंस, ब्राह्मण सताये सब मिटे धन, वैभव और वंश।
नीरज शर्मा ने प्रेसवर्ता करके डमी मुख्यमंत्री नायब सैनी को कहा कि ऐसे शब्द बोलकर उन्होने मेरा अपमान नही किया, बल्कि रामलीला का मांचन करने वाले कलाकरो को ड्रमेबाज बताया है श्याद डमी मुख्यमंत्री को पता नही कि जो व्यक्ति रामलीला में हिस्सा लेते है वह 9 दिन कितना बडा त्याग करते है कैसे ब्रह्मचर्य का पालन करते है। ऐसे कलाकारो से डमी मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।