
फरीदाबाद | बता दे कि सेक्टर-80, फरीदाबाद वासी ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक पर ठगों द्वारा उससे सम्पर्क किया गया जहॉ पर उसे बातो में फंसा कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए विश्वास में लिया गया। शिकायतकर्ता को ठगों द्वारा बताया गया कि वे INR को USDT में बदल कर निवेश करते है। जिसके बाद निवेश के लिए उसके पास एक लिंक भेज कर उससे लॉगिन करवाया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 2 लाख रूपये ठगों के पास भेज और USDT में बदल कर निवेश करने को कहा। जिसके बाद ठगों द्वारा 4950 रू शिकायतकर्ता के खाता में लाभ के तौर पर भेजे और अधिक लाभ के लिए ज्यादा निवेश करने को कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 20 लाख का निवेश किया जिसके तुरंत बाद ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया। ऐसे करके ठगों ने 21,95,050/-रू की ठगी को अंजाम दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ईमरान खान (32) वासी विकास कॉलोनी झांसी, उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ईमरान खान ने तौफिक जो मामले में पहले गिरफ्तार है उस से खाता लेकर ठगों को दिया था। अधिक पुछताछ में सामने आया कि आरोपी B.Sc. पास है और झांसी के एक मॉल में काम करता था।
आरोपी को अधिक पुछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।