
फरीदाबाद। अच्छे दिनों में तो हर कोई साथ आ जाता है लेकिन मुश्किल की घड़ी में जो साथ दें वो देवदूत से कम नहीं कहलाता। हम ऐसे ही देवदूत दंपत्ति के बारे में बतातेे है जिनका नाम है केशव शर्मा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति पूजा,जो वैसे तो हर समाजसेा के काम में बढ़ चढक़र भाग लेते है लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि कोई विपदा में है या किसी को कोई सहायता की जरूरत है तो वह अपने सारे काम धन्धे छोडक़र परोपकार की भावना से निकल पड़ते है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब केशव शर्मा अपने आफिस में बैठे थे तो उन्हें पता चला कि रोटरी ब्लड बैंक में खून की बहुत अधिक जरूरत। होली का त्यौहार और शनिवार,रविवार की पूरे तीन दिन की छुटटी के बाद उनके कार्यालय में काम का बोझ भी बहुत अधिक था लेकिन उन्होनें इसकी बिना परवाह किए अपनी धर्मपत्नी पूजा के साथ रोटरी ब्लड बैंक पहुंचे और अपने सामाजिक दायित्व को ना केवल निभाया ब्लकि रक्तदान करके जीवनदान भी दिया। वैसे हम आपको यह बता दे केशव शर्मा को ऐसे संस्कार उन्हें अपने पिता कैलाश शर्मा जी से मिले है जो ना जाने कितनी संस्थाओं के साथ जुडक़र उसमें अपनी तन,मन और धन से पूरी सेवा कर रहे है।