आपसी समन्वय के लिए सभी विभाग प्रमुखों के साथ दूसरी इंटर एजेंसी समन्वय बैठक में लिए गए जनहित निर्णय

Spread the love

 

– गांवों में STP से जोहड़ों तक पानी, खेती के लिए बढ़ेगी जल उपलब्धता

– गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद के कुछ थानों और सीपी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने की योजना पर मंथन

– शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

 

फरीदाबाद, 04 जून। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी एस ढेसी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में जिला फरीदाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर डिविज़नल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह और अन्य संबंधित विभागों व एजेंसी के अधिकारियों के साथ दूसरी इंटर एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित की गई।

शहरी विकास सलाहकार डी एस ढेसी ने बताया कि प्रदेश सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता में रखते हुए शहरों की मौलिक संरचनाओं और सेवाओं को आधुनिकतम मानकों के अनुरूप ढालना चाहती है। ऐसे में हमें तकनीक आधारित योजनाओं और जनसहभागिता पर बल देते हुए योजनाबद्ध विकास की दिशा में आगे बढ़ना होगा। बैठक में फरीदाबाद की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई।

श्री ढेसी ने इन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्य जो आम जनता के जीवन को सीधे प्रभावित करते हैं उन्हें पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़कें, ड्रेनेज, जलनिकासी, बिजली आपूर्ति या अन्य सार्वजनिक सुविधाएं प्रभावित हैं, वहां पर विभागीय समन्वय से तेजी से काम हो रहा है।

ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ
शहर की ग्रीन बेल्ट में वर्षों से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान प्रारंभ किया गया है। इस कार्य के अंतर्गत पहले चरण में पुरानी जमाबंदी का रिकॉर्ड खंगाला जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन-सी जमीन किस विभाग के अंतर्गत आती है। संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी जमीन से अतिक्रमण हटवाएं और वहां हरियाली बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद के कुछ थानों और सीपी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करने की योजना पर मंथन
गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद जिला के कुछ थाना परिसरों और पुलिस आयुक्त कार्यालय में मॉनिटरिंग के लिए कैमरा कंट्रोल रूम स्थापित करने की संभावना देखें। इससे न केवल आपराधिक गतिविधियों पर त्वरित प्रतिक्रिया संभव होगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, और आपातकालीन स्थिति में तेज कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा सकेगी। यह परियोजना चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित की जाएगी, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर निगरानी के दायरे में लाया जाएगा।

एफएमडीए कराएगा 50 अमृत सरोवरों का निर्माण
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) द्वारा शहर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 50 नए ‘अमृत सरोवर’ बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया । इन सरोवरों का उद्देश्य न केवल जलस्तर को बनाए रखना है बल्कि आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होगा। सरोवरों के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर लिया गया है और भूमि चिन्हित करने का कार्य प्रगति पर है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण और पुनः उपयोग की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रशासन ने माइक्रो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) को गांवों के जोहड़ों से जोड़ने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत गांवों से निकलने वाला गंदा पानी ट्रीट कर जोहड़ों में डाला जाएगा, जिससे यह पानी खेती योग्य बन सकेगा। इससे न केवल खेती में जल की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी।

सीवरेज सिस्टम की मरम्मत और रख-रखाव कार्य जारी
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में सीवरेज सिस्टम की नियमित सफाई और रख-रखाव की प्रक्रिया जारी है। जलभराव की समस्या से बचने के लिए नियमित सर्वे और तकनीकी निरीक्षण की व्यवस्था भी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जलभराव की समस्या शिकायतों के समाधान के लिए कम्बाइंड टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक साथ जोड़कर जमीनी स्तर पर समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कर रही है। इससे न केवल कार्य की गति बढ़ेगी, बल्कि जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।

बैठक में डिविज़नल कमिश्नर संजय जून, नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा, एडीसी सतबीर मान, डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के डिप्टी सीईओ अमित मान, अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • Related Posts

    80 जोड़ों की निकली भव्य बारात, पदाधिकारियों ने किया रवाना

    Spread the love

    Spread the love -बैंड-बाजों, डीजे और फूलों की बारिश के बीच शहर ने किया स्वागत फरीदाबाद |  महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा आयोजित 25वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के तहत…

    Continue reading
    किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love फरीदाबाद |  फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में क्राईम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    80 जोड़ों की निकली भव्य बारात, पदाधिकारियों ने किया रवाना

    80 जोड़ों की निकली भव्य बारात, पदाधिकारियों ने किया रवाना

    किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

    किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

    गुरुद्वारा श्री हरकिशन जी पतशाही साहिब तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उपायुक्त विक्रम सिंह को गुरु सेवा के लिए सम्मान पत्र दिया गया

    गुरुद्वारा श्री हरकिशन जी पतशाही साहिब तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उपायुक्त विक्रम सिंह को गुरु सेवा के लिए सम्मान पत्र दिया गया

    बिजली चोरी रोकथाम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

    बिजली चोरी रोकथाम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

    “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ पर एनपीटीआई ने एक स्वर में गाया राष्ट्रीय गीत

    “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ पर एनपीटीआई ने एक स्वर में गाया राष्ट्रीय गीत

    पुरानी यादें ताजा करने अचानक हरियाणा के सबसे बड़े सराय ख्वाजा के सरकारी स्कूल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल

    पुरानी यादें ताजा करने अचानक हरियाणा के सबसे बड़े सराय ख्वाजा के सरकारी स्कूल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल