
जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह और विधायक मूलचंद शर्मा एवं सतीश फागना ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का शाल ओढाकर किया सम्मान
फरीदाबाद 6 अप्रैल। पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष, त्याग और समर्पण को याद करते हुए कहा कि भाजपा में बहुत से ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने और पार्टी कि विचारधारा को घर घर तक पंहुचाने में अपना पूरा जीवन लगाकर पार्टी संगठन को सींचा है। उनके जीवन में अनेक कठिनाइयां, बाधाएं, संघर्ष एवं उतार-चढ़ाव आए, लेकिन वे निरंतर पार्टी में अपना अमूल्य योगदान देते रहे। आज ऐसे ही देवतुल्य कार्यकर्ताओं के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और 3 बार लगातार देश और प्रदेश में भाजपा कि सरकार बनी है । यह गर्व की बात है कि भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता भी देश को मजबूत और समृद्ध बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है ।
भाजपा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार भाजपा बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने बल्लभगढ़ से विधायक मूलचन्द शर्मा और एन आई टी से विधायक सतीश फागना के साथ भाजपा कार्यालय ‘अटल कमल’ पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मूलचन्द मित्तल, शेरसिंह भाटिया, सुरेश चंद पाठक, युधिष्ठर शर्मा, वेदराम शर्मा, रोशन रावत, भीम सिंह लाम्बा को शॉल ओढाकर व फूल मालाओं से उनका सम्मान किया । इस अवसर पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्षा नीरा तोमर, पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, राजकुमार वोहरा, चेयरमेन हुकम सिंह भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री आर.एन सिंह, पार्षद और बल्लभगढ़ जिले के सभी विधानसभाओं के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के त्याग और करोड़ों कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से पार्टी बढ़ रही है लगातार आगे : सतीश फागना
एन.आई.टी से विधायक सतीश फागना ने पार्टी स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना के 45 वर्ष पूरे हो गए हैं I यह पार्टी जिसकी सोच राष्ट्र प्रथम की सोच से चलती है वैसे तो 21 अक्तूबर 1951 को जनसंघ की स्थापना श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे देश भक्त के नेतृत्व में आगे बढ़ी और 1980 में श्र्धेय श्री अटल बिहारी जी के नेतृत्व में भाजपा की स्थापना कर उसका विस्तार हुआ । पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के त्याग और करोड़ों कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ से पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है ।
9 से 11 अप्रैल तीन दिन गाँव चलो अभियान चलाएगी भाजपा : सोहनपाल सिंह
भारतीय जनता पार्टी बल्लभगढ़ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 7-8 अप्रैल को सक्रिय सदस्य सम्मलेन, 9-11अप्रैल ‘गाँव चलो अभियान’ चलाया जाएगा जिसके तहत विधानसभा एवं मंडल स्तर पर विचार गोष्ठी, घर-घर ध्वजारोहण किया जाएगा। 13 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब कि प्रतिमाओं और मूर्तियों कि साफ़ सफाई और 14 अप्रैल बाबा साहब अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम मनाया जायेगा । सप्ताह भर चलने वाले इन कार्यक्रमों के संचालन के लिए जिले कि टोली टोली का गठन किया है। जो मंडल स्तरीय टीम बनाकर कार्यक्रमों में जनसहभागिता को सुनिश्चित कराएगी। संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए सोहनपाल सिंह ने कहा कि मंडल की कार्यकारिणी का गठन कर अपने मंडल को सक्रिय मंडल बनाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना है । श्री सोहनपाल ने कहा कि पार्टी के आगामी सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मानना है और इसके लिए मंडल अध्यक्ष बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं कि सूचि तैयार उनकी जिम्मेदारी लगनी है । भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। बूथ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाएं, भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का कार्य करें।