
फरीदाबाद-| सुरजकुण्ड़ मेले में पुलिस द्वारा ड्यूटी के साथ-साथ अन्य सराहनीय कार्य भी किए जा रहे हैं इसी क्रम में मेले में लावारिस अवस्था में मिले 4 वर्षीय बच्चे को परिजनों की तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि NIT-3 नंबर से सुरजकुण्ड मेला में एक परिवार अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए आया था। जो मेला परिसर के झूला जॉन में एक 4 वर्षीय नाबालिक बच्चा मेला पुलिस टीम INSP अनोज कुमार व CT अमन को लावारिस अवस्था में मिला। मेला पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद नाबालिक बच्चों के परिजनों की तलाश की। नाबालिक बच्चों को मेला पुलिस टीम ने परिजनों के हवाले कर सराहनीय कार्य किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया।