
फरीदाबाद| पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी अनुज(34) व आलोक(24) को किया गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर 4 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास एक अंजान नम्बर से कॉल आया जिसने स्वंय को इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया तथा क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का हवाला देकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा तथा उसमे क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने को कहा जिसके बाद मेरे पास एक OTP आया। जिसको मेैनें एप्लीकेशन मे भर दिया था जिसके बाद मेरे बैंक एकाउंट से दो ट्रांजेक्सन के जरिए कुल 1,49,728 रुपये कट गए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी अनुज(34) व आलोक(24) वासी बिजनौर उत्तर प्रदेश को बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से पुछताछ मे सामने आया कि अनुज(34) खाताधारक है जिसने M.COM की पढाई की है तथा बेरोजगार है जिसने कमीशन के लालच मे आकर अपना खाता आगे आरोपी आलोक(24) को बेच दिया था। आलोक ने कमीशन पर यह खाता आगे किसी को दे दिया था। आरोपी आलोक दसवीं पास है वह बेरोजगार है। दोनों आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं।
आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा आलोक को पुछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है