
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 22 फरवरी। सूरजकुंड में 7 फरवरी से शुरू हुए शिल्प महाकुंभ का 23 फरवरी (रविवार) को भव्य समारोह के साथ समापन होगा। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। उनके साथ हरियाणा के पर्यटन निगम एवं विरासत मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। पर्यटन निगम हरियाणा और सूरजकुंड मेला प्रशासन की तरफ से शिल्प मेला के भव्य समापन समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 23 फरवरी को शाम 5 बजे होने वाले समापन समारोह में शिल्पकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहे कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।