
फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मामाजी राजपाल नागर का असामयिक निधन हो गया है। ह्रदयघात की शिकायत के बाद राजपाल नागर को सेक्टर -आठ सर्वाेदय अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनका ब्रेन हैमरेज हो गया।डाक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन ईश्वर इच्छा समक्ष समस्त प्रयास असफल रहे। उनकी अंत्येष्टि आज सुबह पैतृक गांव नवादा के श्मशान घाट पर की जाएगी। राजपाल मामा का नाम कृष्णपाल गुर्जर के नाम की तरह राजनीति के पटल में शीर्ष पर था। राजपाल नागर अपने समाजसेवी कार्यों और विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनका परिवार नवादा-तिगांव क्षेत्र में लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। उनके निधन से क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सामाजिक एवं राजनीतिक स्तंभ की कमी महसूस की जाएगी। कृष्णपाल गुर्जर के राजनीतिक करियर में क्षेत्र के विकास में मामश्री ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।