केंद्रीय राज्य मंत्री ने करोड़ों के विकास व मरम्मत कार्यों की रखी नींव, कहा-जनहित ही सरकार की नीति

Spread the love

· अंतिम व्यक्ति को नीति लाभ देने के लिए तीन गुणा रफ्तार से कार्यरत केंद्र व राज्य सरकार

· कनेक्टिविटी से लॉजिस्टिक और ट्रांजिट हब बनेगा फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर

· केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने ढाई करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों की रखी नींव, बड़खल व एनआईटी विधायक रहे मौजूद

· धौज क्रशर जोन सड़क के विशेष मरम्मत कार्य का किया शुभारम्भ

फरीदाबाद, 29 अप्रैल। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनहित को ध्यान में रखते हुए बैक टू बैक विकास कार्यों की नींव रखी। वार्ड न-12 के अंतर्गत हार्डवेयर चौक से पंचकुईया रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सर्विस रोड निर्माण कार्य और एनआईटी 01 स्थित रोज गार्डन के जीणोद्धार कार्य की विधिवत शुरुआत बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर की। इसके अलावा मंगलवार को धौज क्रशर जोन सड़क के विशेष मरम्मत कार्य की भी औपचारिक रूप से शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ बड़खल विधायक धनेश अदलखा और एनआईटी विधायक सतीश फागना भी रहे मौजूद रहे।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के मतदान की ताकत से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर तीन गुना रफ्तार से अग्रसर है।

क्षेत्रिय विकास कार्यों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बड़खल विधानसभा के सबसे बड़े पार्क रोज गार्डन का जीणोद्धार कार्य अब तेजी से पूरा होगा। इसमें लगभग 01 करोड़ 6 लाख की लागत से सिंथेटिक ट्रैक, 18 लाख की लागत से 05 कियारी का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के गुलाब के फूलों की महक होगी। साथ ही 70 लाख रुपये की लागत से लाईट व म्यूजिक सिस्टम लगाया जाएगा। इसी तरह 46 लाख की लागत से हार्डवेयर चौक से पंचकुइयां रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सर्विस रोड के कार्य निर्माण कार्य का भी मंत्री ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही विकास कार्य पूरे होंगे और क्षेत्र की एक बदली हुई सुंदर तस्वीर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग 87 करोड़ रुपए लागत राशि के विकास कार्य बड़खल विधानसभा में कराए जाएंगे।

कनेक्टिविटी से लॉजिस्टिक और ट्रांजिट हब बनेगा फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर
केंद्र व प्रदेश स्तर की योजनाओं पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई जा रही सभी योजनाएं नागरिक हितैषी हैं। सरकार की ओर से पूरे मंथन के बाद ही प्रत्येक नागरिक को ध्यान में रखकर योजना तैयार की जाती है। इन नीतियों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है। सरकार का एकमात्र ध्येय अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचना है। मौजूदा सरकार प्रयासों से फरीदाबाद की कनेक्टिविटी इतनी मजबूत हो गई है कि यहां से निकलने वाले हाईवे से देश के किसी भी कोने में पहुंचा जा सकता है। मोहना से होते हुए केएमपी से दिल्ली-वडोदरा, केएमपी से मेरठ, हरिद्वार, देहरादून कहीं भी जा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि एक हाईवे को दूसरे हाईवे से सुनियोजित ढंग से जोड़ा गया है, जिससे सफर न केवल आसान हुआ है, बल्कि समय और ईंधन की बचत भी हो रही है। चाहे जयपुर जाना हो या मुंबई, चंडीगढ़ या वैष्णो देवी, फरीदाबाद से अब हर दिशा में निर्बाध और सुलभ कनेक्टिविटी उपलब्ध है। यह हाईवे कनेक्टिविटी फरीदाबाद को एक महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक और ट्रांजिट हब के रूप में उभर रही है, जिससे क्षेत्रीय व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी नई गति मिल रही है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, विधायक धनेश अदलखा व सतीश फागना मौजूद रहे।

धौज क्रशर जोन सड़क के विशेष मरम्मत कार्य का किया शुभारम्भ
भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार को धौज पुलिस स्टेशन से धौज क्रशर जोन तक जाने वाली मुख्य सड़क के मरम्मत कार्य का विधिवत तरीके से बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर शुभारंभ कराया। करीब 70 लाख की लागत से होने वाला यह विशेष मरम्मत कार्य करीब 2 महीने में पूरा होगा।

विधायक धनेश अदलखा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी जीत जनता के आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को लेकर हम निरंतर प्रयासरत हैं कि देश के हर कोने तक विकास पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अब ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार बन गई है, जिससे जिला में अभूतपूर्व विकास कार्य होंगे और नागरिकों को इसका लाभ शीघ्र ही दिखने लगेगा।

कार्यक्रम के अंत में एनआईटी विधायक सतीश फागना ने आये हुए सभी गणमान्यों व्यक्तियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए होना चाहिए। हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले को एक जैसी सुविधाएं देना ही हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर पार्षद सुमन बाला, पार्षद जगन फागना, पार्षद हरि कृष्ण गिरोटी, पार्षद गायत्री देवी, पार्षद भगवान सिंह, सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • Related Posts

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद |  बता दें कि सेक्टर-29, फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर बच्चों के फैशन शो का एड देखा…

    Continue reading
    जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद:- बता दें कि सेक्टर-82, ग्रेटर फरीदाबाद वासी ने साइबर क्राईम से संबंधित पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने इटोचू कॉर्पोरेशन जापान में सीनियर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

    जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    लिंगानुपात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता, हर स्तर पर हो रहा है लक्ष्य आधारित प्रयास : एडीसी सतबीर मान

    लिंगानुपात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता, हर स्तर पर हो रहा है लक्ष्य आधारित प्रयास : एडीसी सतबीर मान

    फरीदाबाद में शहरी ढांचे को नया आयाम देंगे कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो प्रोजेक्ट : डी.एस ढेसी

    फरीदाबाद में शहरी ढांचे को नया आयाम देंगे कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो प्रोजेक्ट : डी.एस ढेसी

    एसडीओ इस्माइलपुर दवारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गुस्साये कर्मचारियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

    एसडीओ इस्माइलपुर दवारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गुस्साये कर्मचारियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे