
फरीदाबाद। वार्ड-20 से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संदीप चपराना का आज सेक्टर-46 के मार्डन कान्वेंट स्कूल में आयोजित चुनावी जनसभा में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर संदीप चपराना का माथे पर तिलक लगाकर और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। लोगों ने जनसभा में नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद,कृष्णपाल गुर्जर जिन्दाबाद और संदीप चपराना जिन्दाबाद के नारे लगाकर पूरे वातावरण को भाजपामय बना दिया। लोगों को संबोधित करते हुए संदीप चपराना ने कहा कि आपका बेटा चुनावी मैदान में है और सिर्फ आपके दिए एक-एक वोट की ताकत ही उसे विजयी बना सकती है। उन्होनें कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर और बडखल के विधायक धनेश अदलखा हमेशा लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करते है। मंत्री और विधायक की जोड़ी ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है जिसका फायदा फरीदाबाद की जनता उठा रही है। उन्होनें कहा कि इस बार दो चुनाव होगें जिसके तहत दो ईवीएम रखी जाएगी जिसमें एक में महापौर और दूसरी में पार्षद का वोट पडग़ा। आप यदि मुझे भारी मतों से जिताएगें तो में भी ट्रिपल इंजन सरकार का हिस्सा बनकर वार्ड के विकास और तरक्की कराने में अपनी भागीदार दूगंा। संदीप चपराना ने कहा कि आने वाली 2 मार्च को सिर्फ और सिर्फ कमल का बटन दबाकर महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमति प्रवीण बत्रा जोशी और मुझे पार्षद बनाना है।