विरासत एवं संस्कृति का अनूठा संगम है सूरजकुंड मेला : प्रभाती परिडा

Spread the love

दिल्ली-एनसीआर में पर्यटन की अपार संभावनाएं, हरियाणा उन पर खरा उतर रहा: डा. अरविंद शर्मा

 

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 19 फरवरी। सूरजकुंड में चल रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में बुधवार का दिन थीम स्टेट ओडिशा के रंग में रंगा नजर आया। मेला में ओडिशा की उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रभाती परिडा, हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा ने शाम के समय कार्निवाल परेड के साथ ही ओडिशा, हरियाणा और मध्यप्रदेश पैवेलियन का अवलोकन करते हुए देश की कला एवं संस्कृति को अदभूत बताया।

मुख्य चौपाल पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में ओडिशा की उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रभाती परिडा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मेला में ऐसे आयोजन समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ने ओडिशा राज्य को थीम स्टेट बनाकर ओडिशा के रंग में सूरजकुंड को रंगने का अवसर दिया है,जोकि हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विकसित बनने जा रहा है,जिसमें एकता ही मंत्र है। आज पीएम मोदी जी की सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास की कल्पना साकार हो रही है। पीएम के विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए कला एवं संस्कृति से जुड़े आयोजन बेहद जरूरी हैं,जिससे देश की एकता व अखंडता को भी बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने कहा कि हमें विरासत एवं संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए। वे डिप्टी सीएम होने के नाते पहली बार सूरजकुंड आई हैं,हरियाणा ने उन्हें जो मौका दिया है उसके लिए वे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा की आभारी हैं। ओडिशा कल्चर को प्रमोट करने का बेहतरीन अवसर मिला है,जिससे अंतरराष्टï्रीय स्तर पर कला, संस्कृति और शिल्प कला को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला अलग-अलग पंडालों, हस्तशिल्प कृतियों, पारंपरिक व्यंजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है। यह आयोजन न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है, बल्कि शिल्पकारों और कलाकारों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है।

ओडिशा की डिप्टी सीएम ने भगवान जगन्नाथ,मां लक्ष्मी,बलभद्र जी के साथ ही ओडिशा की हस्त शिल्प कला,संभलपुरी साड़ी,खानपान आदि को अध्यात्मिक पर्यटन का हब बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणावी पगड़ी पहनाकर उन्हें जो मान सम्मान दिया गया है वे कभी नहीं भूलेंगी।
हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा अरविंद कुमार शर्मा ने डिप्टी सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले दस सालों से पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वर्ष 2014 के बाद सूरजकुंड मेले का आकर्षण प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है। मेला में आठ दिन पहले ही लगभग 13 लाख आंगतुकों ने विजिट किया है। मेला में देश विदेशों की कला राष्टï्रीय एकता व सांस्कृतिक का मिलन है। देश की एकता के लिए पीएम मोदी की सोच है कि वर्ष 2047 तक देश आत्मनिर्भर भारत के रूप में मील का पत्थर साबित हो सके। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से पीएम मोदी के विकसित भारत विजन में सक्रिय भागीदारी का आहवान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर का ज्यादा हिस्सा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की सोच है कि हरियाणा में जंगल सफारी और दस हजार एकड़ में डिजनी लैंड बने। उन्होंने कहा कि मेला में कारागार विभाग हरियाणा द्वारा क्राफ्ट से जुड़े सामान की प्रदर्शनी लगाई है,जिसका अवलोकन करना चाहिए। उन्होंने ओडिशा की डिप्टी सीएम को थीम स्टेट की अनुमति देने पर आभार प्रकट किया। साथ ही देश विदेशी कलाकारों का भी धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में पर्यटन निगम के एमडी डा सुनील कुमार ने ओडिशा की उपमुख्यमंत्री श्रीमती प्रभाती परिडा,हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा अरविंद कुमार सहित सभी मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि अब तक ओडिशा राज्य को अब तक दो बार थीम स्टेट बनने का गौरव हासिल हुआ है,यह कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर राष्टïीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर, स्पेशल रेजिडेंट कमिश्नर ओडिशा मृणालिनी दरसवाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया,हरियाणा टूरिज्म कारपोरेशन के एमडी डॉ सुनील कुमार, जीएम यूएस भारद्वाज, कुलदीप सिंह,ओडिशा मंडप के नोडल अधिकारी प्रणब कुमार चांद जी निगम के एजीएम हरविंद्र सिंह, एजीएम राजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Posts

80 जोड़ों की निकली भव्य बारात, पदाधिकारियों ने किया रवाना

Spread the love

Spread the love -बैंड-बाजों, डीजे और फूलों की बारिश के बीच शहर ने किया स्वागत फरीदाबाद |  महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा आयोजित 25वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के तहत…

Continue reading
किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Spread the love फरीदाबाद |  फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में क्राईम…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

80 जोड़ों की निकली भव्य बारात, पदाधिकारियों ने किया रवाना

80 जोड़ों की निकली भव्य बारात, पदाधिकारियों ने किया रवाना

किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

गुरुद्वारा श्री हरकिशन जी पतशाही साहिब तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उपायुक्त विक्रम सिंह को गुरु सेवा के लिए सम्मान पत्र दिया गया

गुरुद्वारा श्री हरकिशन जी पतशाही साहिब तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उपायुक्त विक्रम सिंह को गुरु सेवा के लिए सम्मान पत्र दिया गया

बिजली चोरी रोकथाम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बिजली चोरी रोकथाम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

“वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ पर एनपीटीआई ने एक स्वर में गाया राष्ट्रीय गीत

“वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ पर एनपीटीआई ने एक स्वर में गाया राष्ट्रीय गीत

पुरानी यादें ताजा करने अचानक हरियाणा के सबसे बड़े सराय ख्वाजा के सरकारी स्कूल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल

पुरानी यादें ताजा करने अचानक हरियाणा के सबसे बड़े सराय ख्वाजा के सरकारी स्कूल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल