– एससीपीसीआर ने बच्चियों को अधिकारों और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
फरीदाबाद, 14 नवंबर। आज सेक्टर-15 स्थित बाल देखभाल गृह संस्था आर्य कन्या सदन में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था में रह रही बच्चियों ने बाल दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे और विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लड़कियों ने ग्रुप डांस किया तथा बाल दिवस पर गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। इसी क्रम में बच्चियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार तथा सदस्य सुमन राणा ने शिरकत की। उनके साथ फरीदाबाद से जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तौमर, सीडीपीओ मंजू श्योराण, लेखाकार निशा, अर्चना, तथा एएचटीयू से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एससीपीसीआर के सदस्य द्वारा बच्चियों को बच्चों से संबंधित अधिकारों, अधिनियमों और सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उनकी सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन सतोष वत्स तथा समिति के सदस्य दिपेश भी मौजूद रहे और बच्चियों का उत्साहवर्धन किया।







