बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम: फरीदाबाद में बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

Spread the love

 

फरीदाबाद, 28 नवंबर। जिला फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में बाल विवाह के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चलाया गया, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसके सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय के प्रत्येक सदस्य में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता पैदा करना और युवाओं तथा परिवारों को इसका विरोध करने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का आयोजन सीही, बल्लभगढ़ ज़ोन, राजीव नगर फरीदाबाद, भाखरी ब्लॉक, दयालपुर, समयपुर गांव, बहादुरपुर गाँव, एनआईटी 2 सहित पूरे फरीदाबाद के अलग-अलग ब्लॉकों में किया गया। इन गतिविधियों में बच्चों, किशोरों, युवाओं और उनके अभिभावकों के लिए विशेष सत्र रखे गए, जिनमें उन्हें बाल विवाह की कानूनी रोकथाम, इसके सामाजिक परिणाम और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने बाल विवाह शपथ ली, जिसमें उन्होंने प्रतिज्ञा की कि वे किसी भी स्थिति में बाल विवाह की योजना नहीं बनाएंगे और न ही किसी के विवाह को कानून की अवमानना करते हुए जल्दी कराएंगे। यह शपथ समारोह इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा था, क्योंकि इसे स्थानीय समुदाय के युवाओं और अभिभावकों के बीच बाल विवाह के खिलाफ दृढ़ निश्चय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस जागरूकता पहल में सरकारी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बाल विवाह के कानूनी प्रावधानों और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बाल विवाह से न केवल लड़कियों के शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, बल्कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य की संभावनाओं को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। कार्यक्रम में छात्राओं और किशोरियों के लिए कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जिनमें उन्हें शिक्षा के महत्व, स्वास्थ्य और मानसिक विकास, और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा, बालकों और युवाओं को बताया गया कि वे अपने परिवार और समुदाय में बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि बाल विवाह के खिलाफ कानूनी कदम उठाना और इसके प्रति समाज को सजग बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। साथ ही, समुदाय में बाल विवाह को रोकने के लिए महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया गया। शपथ लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने इस दिशा में अपने योगदान की प्रतिबद्धता जताई।

  • Related Posts

    गीता की शिक्षाएं आंतरिक चेतना में परिवर्तन लाती हैं : परमात्मा दास

    Spread the love

    Spread the love – युवा पीढ़ी के लिए गीता का संदेश अत्यंत आवश्यक : एसडीएम अमित कुमार – अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत विशेष व्याख्यान, छात्राओं को मिला गीता का…

    Continue reading
    संचार मंत्रालय का सदस्य बनाने पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने किया मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद

    Spread the love

    Spread the love परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने हमेशा पार्टी के झड्े को बुलन्द किया है और एक अनुशासन में रहने वाले सिपाही की तरह काम किया है- कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद। भारत…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम: फरीदाबाद में बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

    बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम: फरीदाबाद में बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

    गीता की शिक्षाएं आंतरिक चेतना में परिवर्तन लाती हैं : परमात्मा दास

    गीता की शिक्षाएं आंतरिक चेतना में परिवर्तन लाती हैं : परमात्मा दास

    संचार मंत्रालय का सदस्य बनाने पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने किया मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद

    संचार मंत्रालय का सदस्य बनाने पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने किया मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद

    शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज राजा राजकुमार तेवतिया का निधन

    शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज राजा राजकुमार तेवतिया का निधन

    फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    फरीदाबाद में 22 दिसंबर से लगेगा सरस मेला, 5 जनवरी तक चलेगा आयोजन : डीसी विक्रम सिंह

    फरीदाबाद में 22 दिसंबर से लगेगा सरस मेला, 5 जनवरी तक चलेगा आयोजन : डीसी विक्रम सिंह