
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले ब्लू बर्ड कप सेशन-1 के क्वाटर फाइनल मुकाबले में भानकड़ी क्रिकेट क्लब ने एचसीसी पर धमाकेदार जीत दर्ज की। एचसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 17.1 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। पवन वर्मा (29) और तरुण सेठी (21) रन बनाए। लेकिन रविंदर फागना ने आग उगलती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 5 विकेट चटका दिए!
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भानकड़ी क्रिकेट क्लब इंडिया की शुरुआत लडख़ड़ाई, मगर हितेश ठाकुर की तूफानी 50 रन (33 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) की पारी ने बाज़ी पलट दी। भानकड़ी ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच: रविंदर फागना (5 विकेट) को दिया गया। अब भानकड़ी क्रिकेट क्लब इंडिया सेमीफाइनल में करेगा धमाल। ब्लू बर्ड कप सेशन-1 के आयोजक ब्लू बर्ड स्कूल के डायरेक्टर ध्ऱव दत्ता ने खिलाडिय़ों को पुस्रूकार देते हुए कहा कि दोनो ही टीमें बेहतरीन खेली और अंत तक दर्शकों की सांसे थमी रही लेकिन जीत अखिरकार भानकड़ी की हुई।