फरीदाबाद, नवम्बर। आगामी 15 नवंबर को जिला उपायुक्त कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन को कामयाब करने के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सेक्टर-9 में जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर चौधरी ने शिरकत की। इस दौरान दिल्ली में हुए में ब्लॉस्ट के दौरान मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और इस जघन्य हत्याकांड में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
बैठक के दौरान प्रभारी सुधीर चौधरी ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 15 नवंबर को होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शन को कामयाब करने का आह्वान किया और सभी की अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने की ड्यूटी भी लगाई। सुधीर चौधरी ने कहा कि अब जनता बीजेपी सरकार की सच्चाई जान चुकी है। राहुल गांधी द्वारा हरियाणा के चुनाव के दौरान की गई वोट चोरी का खुलासा करने के बाद यह साफ हो गया है कि जनता ने तो कांग्रेस की सरकार बनाई थी, मगर बीजेपी ने शाम-दाम-दंड-भेद लगाकर वोट चोरी कर अपनी सरकार बना ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है। सडक़ से लेकर संसद तक इसकी लड़ाई लडेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भी बीजेपी की कठपुतली बन चुका है। संवैधानिक संस्थाओं का बीजेपी जमकर दुरुपयोग कर रही है। जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने प्रभारी सुधीर चौधरी को विश्वास दिलाया कि प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल, वरिष्ठ एडवोकेट जगत सिंह नागर, अशोक रावल, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, राजेन्द्र चपराना, अनिल शर्मा, गौरव ढींगरा, विनोद कौशिक, डा. सौरभ शर्मा, एस.एल. शर्मा, सुमित भाटिया, एडवोकेट संजीव चौधरी, सुनीता फागना, रेनू चौहान, उमेश कौशिक, जितेन्द्र चंदेलिया, ठाकुर राजाराम, बाबूलाल रवि, अजीत भाटी, संजय सोलंकी, राहुल नागर, चुन्नू राजपूत, सुरेश बेनीवाल, अनुज शर्मा, मोनू ढिल्लो, विकास फागना, डा. पराग गौतम, इकबाल कुरैशी, चंचल तंवर, ओमप्रकाश पांचाल, साबुद्दीन, कैलाश सोलंकी, प्रवीण कुमार, सोनू ढाका सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।






