ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी के विरोध में दिनभर गरजे कर्मचारी: एचएसईबी वर्कर यूनियन हरियाणा

Spread the love

 

फरीदाबाद ।  आज हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने अपने कर्मचारियों के साथ की गयी भेदभावपूर्ण ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में विद्युत सदन स्तिथ एमडी ऑफिस हिसार के प्राँगण में अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन को करते हुए बिजली निगम मैनेजमेंट खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । जिसमे धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रदेश के मुख्य संगठनकर्ता अशोक शर्मा ने की एवम मंच का सफल संचालन वरिष्ठ उपप्रधान मनोज सैनी ने किया । प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव यशपाल देशवाल ने बताया कि बिजली कर्मचारियों पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) दवारा जबरन एवं पक्षपातपूर्ण ढंग से लागू की गई इस ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में यूनियन ने पहले भी दिनांक 23.12.2024 एवं 31.01.2025 को निगम प्रबंधन को इस नीति की त्रुटियों और भेदभावपूर्ण प्रवृत्तियों के संबंध में लिखित रूप में अवगत कराया था बावजूद इसके कि त्रुटिपूर्ण नीति को दोबारा लागू किया गया व चुनिंदा कर्मचारियों को इसके अनुचित लाभ दिए गए तथा महिला कर्मचारियों के दूरस्थ स्थानों पर तबादले करते हुए उनके साथ अन्याय किया गया है ।

यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है । कि यदि प्रबंधन ने समय रहते नीतिगत संशोधन नहीं किए तो यूनियन इस आंदोलन को DHBVN के अधिनस्त समस्त सर्कलों में फैलाएगी और ACS, Power सहित उच्च प्रशासनिक स्तर पर भी इसका विरोध दर्ज कराया जाएगा ।

एचएसईबी के राज्य महासचिव श्री यशपाल देशवाल ने बताया कि 02.06.2025 को यूनियन प्रतिनिधियों की मुख्य अभियंता (प्रशासन) के साथ बैठक हुई थी । जिसमें समाधान हेतु एक सप्ताह का समय दिया गया था । लेकिन तय समयावधि तक कोई उत्तर प्राप्त ना होने पर केंद्रीय परिषद द्वारा यह आंदोलन प्रारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि जब तक चीफ एडमिन (हिसार) द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर नीति पर पुनर्विचार नहीं किया जाता तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा ।

जिसमे प्रदर्शन की प्रमुख माँगें-
1. वर्तमान ऑनलाइन ट्रांसफर आदेश को तुरंत रद्द किया जाए।
2. सरकार द्वारा निर्धारित ट्रांसफर नीति को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ लागू किया जाए।
3. सभी कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
4. प्रशासनिक मनमानी को रोककर एक न्यायसंगत प्रणाली लागू की जाए।

बावजूद इसके कि चीफ एडमिन ने जानबूझकर कर व्यवस्था खराब करने का कार्य किया है । जो बर्दाश्त के बाहर है ।

इस आंदोलन में हिसार, जींद, भिवानी, फतेहाबाद व सिरसा सर्कल के सभी सर्कल सचिव, यूनिट पदाधिकारी एवं सैकड़ों कर्मचारी भाई-बहनों ने भाग लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया ।

यदि निगम प्रशासन द्वारा शीघ्र समाधान प्रस्तुत नहीं किया गया, तो यूनियन द्वारा निम्न रणनीतियाँ अपनाई जाएंगी:

वीरवार दिनांक 12.06.2025 DHBVN के सभी कर्मचारी विरोध में भाग लेंगे।
• कार्य बहिष्कार
• चीफ एडमिन का घेराव DHBVN मुख्यालय पर किया जाएगा
• सोशल मीडिया व जनआंदोलन के माध्यम से व्यापक विरोध किया जाएगा ।

हमारा संदेश सरकार व निगम प्रशासन को अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करना और कर्मचारियों की अनदेखी स्वीकार नहीं की जाएगी । प्रदर्शन के इस मौके पर राज्य उपप्रधान अनिल पहल, पूर्व उप महासचिव राजेश शर्मा, मुकेश भयाना, उपप्रधान राजा शमादो, सीताराम कौशिक, मलकीत सिंह सैनी, हिसार सर्कल सचिव दलबीर श्योराण, सिरसा सर्कल सचिव सतिंदर मोंगा, जींद सर्कल सचिव राजेश आशन, मनोज बल्लू बामला, विकास नेहरा, राजकुमार जाटासरा, यूनिट सचिव भिवानी साधु राम, संजय सांगवान, ऋषि राम, पूर्व सर्किल सचिव राजमंदिर, रमेश यादव, श्री मदन लाल, साहिल मित्तल, रमेश एवं वेदपाल शर्मा व अन्य साथी मौजूद रहे ।

  • Related Posts

    लड़ाई झगड़े के मामले में थाना सराय ख्वाजा की टीम ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद |  बता दे कि थाना सराय ख्वाजा में रीता वासी अशोका एनक्लेव पार्ट-1 वासी महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 29 जून को दोपहर…

    Continue reading
    जीएसटी भारत के आर्थिक एकीकरण और विकास में हुआ गेम-चेंजर साबित

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद, 1 जुलाई। फरीदाबाद में आज 1 जुलाई को आबकारी एवं कराधान विभाग सेक्टर 12 के सभागार कक्ष में आठवाँ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दिवस मनाया।…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लड़ाई झगड़े के मामले में थाना सराय ख्वाजा की टीम ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    लड़ाई झगड़े के मामले में थाना सराय ख्वाजा की टीम ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    बलात्कार करने व अश्लील विडियों वायरल करने के मामले में दो आऱोपी गिरफ्तार

    बलात्कार करने व अश्लील विडियों वायरल करने के मामले में दो आऱोपी गिरफ्तार

    ज़ीरो डोज़ बच्चे: टीकाकरण में छूटे हुए भारत की तस्वीर

    ज़ीरो डोज़ बच्चे: टीकाकरण में छूटे हुए भारत की तस्वीर

    जीएसटी भारत के आर्थिक एकीकरण और विकास में हुआ गेम-चेंजर साबित

    जीएसटी भारत के आर्थिक एकीकरण और विकास में हुआ गेम-चेंजर साबित

    फरीदाबाद में दिशा समिति की बैठक आयोजित ………… केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की अध्यक्षता

    फरीदाबाद में दिशा समिति की बैठक आयोजित ………… केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की अध्यक्षता

    स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

    स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल