
फरीदाबाद, 23 मई| आज प्याली चौक स्तिथ 66 केवी एफसीआई सब स्टेशन पर आयेदिन आ रहे प्रचण्ड गर्मी के हिट वेव के खराब मौसम और आँधी अंधड़ के चलते फील्ड में काम करने वाले बिजली कर्मचारियों को खराब मौसम के साथ साथ कई प्रकार की समस्याओं से दो दो हाथ करना मजबूरी बन जाता है । इसी के चलते हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद के सर्कल सचिव विनोद शर्मा ने फील्ड के बिजली शिकायत केन्द्रों का दौरा करते हुए अपने सभी बिजली कर्मचारियों को सजगता, सुरक्षा और सतर्कता के साथ काम करने की सलाह देते हुए एक सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की गयी । जिसमे ज्यादातर टेक्निकल कर्मचारियों ने पूर्ण टी एंड पी यानी उपकरणों के ना होने का रोना यूनियन नेताओं के समक्ष रोया इस पर प्रधान लेखराज चौधरी ने कर्मचारियों को कहा कि आपकी एचएसईबी वर्कर यूनियन ने इस अहम मुद्दे पर पहले भी कई बार फरीदाबाद निगम अधिकारियों से बात करते हुए टी एण्ड पी दिलाई है और आगे भी यदि कहीं कमी है तो सभी टेक्निकल कर्मचारियों को टी एंड पी उपकरणों को जल्द से जल्द सम्पूर्ण उपकरण दिलवाये जाने का आश्वसन दिया और कहा कि फील्ड में काम करने जाने से पहले टेक्निकल कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र के अधिनस्त आने वाले सब स्टेशन से परमिट जरूर लें व तत्पश्चात काम को अन्जाम दें जिससे कि फील्ड में काम करने वाले कर्मचारी के साथ बिजली से होने वाली किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो इसका पूर्ण ध्यान रखें क्योंकि जीवन अमूल्य है, सुरक्षा के नियमो का कठोरता से पालन करें, जान है तो जहान है और साथ साथ उन्होंने जनमानस से एक अपील भी की है कि बिजली निगम के कर्मचारियों का भी आप सहयोग करें ताकि आपसी सहयोग से किये जाने वाले काम को सुरक्षा के साथ बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सके । एक यूनिट बिजली की बचत यानी दो यूनिट बिजली का उत्पादन करने बराबर है । बेहद जरूरी हो तभी बिजली उपकरणों को ऑन करें अन्यथा बन्द रखें । इस दौरान सत्यवीर सिंह जेई, कोसी राम शिफ्ट अटेंडेंट, हरीराम शिफ्ट अटेंडेंट, मनीष कुमार सैनी जेई, सुनील चहल जेई, मामचन्द फोरमैन, राजेश शर्मा फोरमैन, धर्मेंदर फोरमैन, मनोज भारद्वाज एएलएम, योगेश शास्त्री एएलएम, सुमेर लाइनमैन, मान सिंह एएलएम, मनोज कुमार एएलएम, नरेश एलएलएम, सुनील एएलएम, सुरेन्दर एएलएम, संजय एएलएम, मुकेश एलएलएम आदि काफी कर्मचारी मौजूद रहे ।