विभिन्न क्षेत्रों में क्राइम ब्रांच, ट्रेफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा नाके लगाकर की जा रही है वाहनों की चेकिंग
लावारिस, बिना नंबर प्लेट व संदिग्ध वाहनों के लिये जहग- जगह नाके लगाकर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिला में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस द्वारा शहर में जगह- जगह नाके लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ,
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाई अलर्ट के मद्देनज़र फरीदाबाद पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाकर वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा बिना कागज़ात वाले वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही, शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश जारी किए गए
उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक पुलिस बल नियुक्त कर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा संघन चेकिंग कर आम जनता में सुरक्षा के भाव बढ़ाना है। हैं। फरीदाबाद पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना, डायल 112, कंट्रोल रुम नम्बर 9999150000 पर दें।






