वर्ष 2027 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री

Spread the love


-केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव चिरवाड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ
-आने वाले समय में देश के मानचित्र पर अलग दिखाई देंगे फरीदाबाद और पलवल, बोले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

पलवल, 29 जून। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है। यह उपलब्धि समाज के हर तबके की भागीदारी से साकार हुई है। पिछले 11 वर्षों से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर चलते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विकास की धारा को गांव, गरीब और वंचित वर्ग तक पहुंचाने का काम किया है। यही वजह है कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। केंद्रीय मंत्री श्री गुर्जर रविवार को पलवल जिला के गांव चिरवाड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
अर्थव्यवस्था के मामले में भारत ने जापान को पीछे छोड़ा : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2025 में आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने ऐतिहासिक क्षण में भारत ने जापान जैसे विकसित देश को पीछे छोड़ दिया है जो 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत, आकांक्षा और आत्मविश्वास की प्रत्यक्ष अभिव्यक्ति है। लगभग एक दशक पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दसवें नंबर पर था। लेकिन आज, दुनिया जब आर्थिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, भारत मजबूत और स्थिर नेतृत्व के साथ वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह यात्रा आसान नहीं थी, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति, साहसी निर्णयों और जन-भागीदारी के बलबूते यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश का नेतृत्व संभाला, भारत दुनिया की दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था था। केवल एक दशक में भारत ने ब्रिटेन को पछाडक़र 2023 में पांचवां स्थान प्राप्त किया और 2025 में जापान को पीछे छोडक़र चौथे स्थान पर आ गया। भारत की यह उपलब्धि सिर्फ एक आर्थिक सफलता नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के सामूहिक प्रयासों, आकांक्षाओं और आत्मबल की जीत है। आज भारत को पूरी दुनिया स्थिरता, नवाचार और अवसरों के केंद्र के रूप में देख रही है। अगर यह रफ्तार बरकरार रही तो भारत 2027 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह सिर्फ वर्तमान की उपलब्धि नहीं बल्कि 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का उद्घोष है।
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा देश-प्रदेश सहित पलवल जिला में करवाए जा रहे चहुंमुखी विकास कार्य : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा देश-प्रदेश सहित फरीदाबाद और पलवल जिला में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फरीदाबाद और पलवल देश के मानचित्र पर अलग दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद बॉर्डर से लेकर कर्मन बॉर्डर तक सभी रेलवे फाटकों को बंद कर दिया गया है और वहां पर आरओबी और अंडरपास बना दिए गए हैं।
सरकार की ओर से पलवल जिला को साफ-स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सरकार की ओर से पलवल में सडक़ों का जाल बिछाया गया है और नेशनल हाईवे पर जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पलवल जिला आगे चलकर विकास की नई बुलंदियां छुएगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पलवल के विकास को और तेज गति से आगे बढ़ाएंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले लगभग 11 वर्षों में पलवल में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। जिला पलवल शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड पुल बनाया गया है, जिसके बनने से पलवल में यातायात सुगम और सरल हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया। साथ ही साथ पलवल में रसूलपुर रोड व बामनीखेड़ा में आरओबी का निर्माण कराया है। पलवल जिला के गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी, पलवल के पेलक में मेडिकल कालेज लाना हो व उतार चढ़ाव बनवाना हो, यमुना नदी पर पुल का निर्माण करवाना हो, फरीदाबाद से पलवल तक की घंटों की दूरी मिनटों में तय करना हो सहित पलवल में विभिन्न जगहों पर महिला कालेज सहित अन्य विकास कार्य वर्तमान सरकार द्वारा कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर गांव की मांगों को सुनते हुए उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक दीपक मंगला, हरेंद्र पाल राणा सहित गांवों के पंच-सरपंच, पार्टी के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • Related Posts

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    Spread the love

    Spread the loveसमाज को डॉक्टरों की भूमिका और उनके मानसिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देने की की अपील    फरीदाबाद, 30 जून। राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर ग्रेटर…

    Continue reading
    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    Spread the love

    Spread the love -पहलवान कुश्ती में मेडल जीतकर विदेशी धरती पर लहरा रहे तिरंगा -सीताराम अखाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खेल मंत्री गौरव गौतम, खिलाडिय़ों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    नींद में सोई भाजपा सरकार के कारण प्रदेश की व्यवस्था फेल – दिग्विजय चौटाला

    नींद में सोई भाजपा सरकार के कारण प्रदेश की व्यवस्था फेल – दिग्विजय चौटाला

    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है : एडीजीपी आलोक मित्तल

    रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है : एडीजीपी आलोक मित्तल

    महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा आयोजित: रणवीर गंगवा

    महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा आयोजित: रणवीर गंगवा

    धरती को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए – राजेश नागर

    धरती को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए – राजेश नागर