ऑनलाइन फ्रेंडशिप और कैब में निजी जानकारी साझा करना बन सकता है खतरा : रेणु भाटिया

Spread the love

 

– फरीदाबाद में महिला आयोग की जन सुनवाई, 38 मामलों पर हुई विस्तृत सुनवाई

– जन सुनवाई में 4–5 मामले आपसी सहमति से निपटे, कई पर जारी है कार्रवाई

 

फरीदाबाद, 27 नवंबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में महिलाओं से संबंधित शिकायतों की जन सुनवाई आयोजित की। इस जन सुनवाई में फरीदाबाद जिलों से कुल 38 मामले प्रस्तुत हुए। जिनमें से 3 नए मामले प्राप्त हुए। अब तक 25 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई, जबकि कुछ मामले लंबित हैं। प्राप्त मामलों में से 4–5 मामले आपसी सहमति के आधार पर समाप्त हो चुके हैं, जिनमें पारिवारिक समझौते, आपसी तलाक तथा राजीनामा शामिल हैं।

जन सुनवाई के दौरान महिलाओं ने घरेलू हिंसा, आपसी विवाद, पारिवारिक कलह जैसे विभिन्न मामलों को आयोग के समक्ष रखा। अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रत्येक पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना तथा उन्हें न्याय दिलाना आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि आयोग महिलाओं को कानूनी सहायता, काउंसलिंग एवं परामर्श उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि महिला संबंधित शिकायतों का निस्तारण शीघ्र और निष्पक्ष तरीके से किया जाए। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आयोग द्वारा प्रत्येक मामले की मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि पीड़िताओं को न्याय मिल सके।

इस मौके पर डीसीपी मोनिका, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया बताया कि सोशल मीडिया, विशेषकर इंस्टाग्राम पर की गई ऑनलाइन मित्रता से जुड़े मामलों में यह पाया गया है कि कई बार व्यक्ति अपनी वास्तविक उम्र, पहचान और निजी विवरण छिपाकर संबंध स्थापित करते हैं, जिसके बाद ड्रिंक/पेय पदार्थ में कुछ मिलाने, जबरन संबंध बनाने या वीडियो रिकॉर्ड करने जैसी गंभीर स्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। यह बढ़ता हुआ पैटर्न अत्यंत चिंताजनक है। महिलाओं और युवतियों से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी नए संपर्क को लेकर सावधानी बरतें, अजनबियों पर बिना पूर्ण जानकारी के भरोसा न करें, तथा लिव-इन या किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत संबंध में जाने से पहले आवश्यक सतर्कता अवश्य रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, शोषण या धोखे की आशंका होने पर तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचना दें। जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग महिलाओं की सुरक्षा, सहायता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जानकारी दी कि गुरुग्राम में ट्रैफिक सिग्नल पर गुब्बारे बेचने वाली एक युवती द्वारा गाड़ी चालकों को अपना फोन नंबर देकर बाद में ब्लैकमेल करने की घटनाएँ सामने आई हैं। ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति फरीदाबाद में न हो, इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि शहर में इस प्रकार के मामलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए।

एक मामले की सुनवाई में यह सामने आया कि एक कैब ड्राइवर/ट्रैवल एजेंट ने परिचय बढ़ाकर विश्वास का दुरुपयोग किया। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जिले की सभी बेटियों और महिलाओं से अपील की है कि कैब में यात्रा करते समय अपनी निजी जानकारी—जैसे पारिवारिक स्थिति, वेतन या व्यक्तिगत समस्याएँ—साझा न करें, क्योंकि इसी से कई बार गलतफहमियाँ और अनचाहे हालात उत्पन्न होते हैं। इस प्रकरण में मित्रता के नाम पर संबंध बनाए गए और बाद में मामले को फिजिकल असॉल्ट एवं हनी ट्रैपिंग का रूप देने का प्रयास किया गया। विभाग तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रहा है।

  • Related Posts

    संचार मंत्रालय का सदस्य बनाने पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने किया मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद

    Spread the love

    Spread the love परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने हमेशा पार्टी के झड्े को बुलन्द किया है और एक अनुशासन में रहने वाले सिपाही की तरह काम किया है- कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद। भारत…

    Continue reading
    फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद, 27 नवंबर। जिला फरीदाबाद में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    संचार मंत्रालय का सदस्य बनाने पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने किया मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद

    संचार मंत्रालय का सदस्य बनाने पर परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने किया मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद

    शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज राजा राजकुमार तेवतिया का निधन

    शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज राजा राजकुमार तेवतिया का निधन

    फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    फरीदाबाद में 22 दिसंबर से लगेगा सरस मेला, 5 जनवरी तक चलेगा आयोजन : डीसी विक्रम सिंह

    फरीदाबाद में 22 दिसंबर से लगेगा सरस मेला, 5 जनवरी तक चलेगा आयोजन : डीसी विक्रम सिंह

    पीपीपी धारक परिवार अब दयालु-II योजना का उठा सकेंगे लाभ : एडीसी सतबीर मान

    पीपीपी धारक परिवार अब दयालु-II योजना का उठा सकेंगे लाभ : एडीसी सतबीर मान

    ऑनलाइन फ्रेंडशिप और कैब में निजी जानकारी साझा करना बन सकता है खतरा : रेणु भाटिया

    ऑनलाइन फ्रेंडशिप और कैब में निजी जानकारी साझा करना बन सकता है खतरा : रेणु भाटिया