फरीदाबाद, 5 सितंबर:
पंजाब में हाल ही में आई विनाशकारी बाढ़ के पीड़ितों की सहायता के लिए फरीदाबाद की सामाजिक संस्थाएं, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने मानवता की मिसाल पेश की है। इन संस्थाओं ने शुक्रवार को उपायुक्त विक्रम सिंह को 51-51 हजार रुपए के सहायता राशि के चेक सौंपे।
इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपदा की इस घड़ी में समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाना हम सभी का कर्तव्य है।
इस पहल के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि संकट की घड़ी में देश के किसी भी कोने में रहने वाले नागरिकों की मदद के लिए एकजुटता और संवेदनशीलता अत्यंत आवश्यक है







