जिला शिकायत निवारण समिति, फरीदाबाद के सदस्य देवेन्द्र अग्रवाल देबू भी साथ रहे मौजूद
फरीदाबाद। केन्द्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीती शुक्रवार देर शाम को अचानक सराय ख्वाजा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्याालय में अपनी पुरानी यादें ताजा करने पहुंचे। बहुत से लोगों को शायद ही पता होगा कि मनोहर लाल जी जब 1978-80 में फरीदाबाद के प्रचारक थे तो इसी स्कूल में लगने वाली राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की शाखाओं में वह प्रचार के लिए आते थे, उन्होनें लोगों को भी इससे जुडऩे के लिए प्रेरित किया था। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल का स्कूल में पहुंचने पर जिला शिकायत निवारण समिति, फरीदाबाद के सदस्य देवेन्द्र अग्रवाल देबू,सचिन मंगला,बुद्वप्रकाश तायल,देवेन्द्र यादव,सागर गर्ग,जुगल अग्रवाल,विनोद मंगला,नरेन्द्र शर्मा एवं इलाके के कई समाजसेवियों ने उनका फूला का गुलदस्ता भेंट कर व पौधा देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर मनोहर लाल ने देवेन्द्र अग्रवाल से अपने कुछ पुराने मिलने वालों जिसमें पंडित वीरेन्द्र के बारे में पूछा जिनके यहां वह अक्सर रूका करते थे। देवेन्द्र अग्रवाल ने मनोहर लाल जी से फोन पर उनकी बात कराई। मनोहर लाल जी ने पुरूषोत्तम शर्मा और लाला महेश गर्ग के बारे में पूछा तो देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि महेश गर्ग जी तो स्वर्गवासी हो गए। मनोहर लाल जी ने इसके अलावा भी कई पुरारनी यादें मौजूद लोगों को बताई और वे भावुक हो गए। देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बाबूजी आप जमीन से जुड़े व्यक्ति है और मुख्यमंत्री रहते हुए भी आप हमेशा छोटे बड़ों को सम्मान देते थे और आज भी आपका व्यवहार और मृदुभाषी होना लोगों को कायल कर देता है







