पलवल, 12 नवंबर। पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली और पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के आवास पर पहुंचकर उनके दादा स्वर्गीय जयपाल गौतम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली तथा पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सहित शोक संतप्त परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
जयपाल गौतम के निधन से पूरे क्षेत्र को हुई है अपूरणीय क्षति : ओम प्रकाश धनखड़
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि स्वर्गीय जयपाल गौतम एक सरल, विनम्र और समाजसेवी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और लोगों के कल्याण के लिए समर्पित किया। उन्होंने सदैव क्षेत्र में आपसी भाईचारे, सहयोग और सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित किया। उनके निधन से न केवल परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें : राजीव जेटली
मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने स्वर्गीय जयपाल गौतम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति दें। उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी समय बीत जाए, परंतु स्मृतियां कभी फीकी नहीं पड़तीं। व्यक्ति भले ही शारीरिक रूप में हमारे बीच न रहे, पर उसकी शिक्षाएं, उसके आदर्श और उसकी यादें सदैव हमारे जीवन का हिस्सा बनी रहती हैं।
000






