संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज को दिया समानता, मानवता, सद्भावना व करुणा का संदेश : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

Spread the love


-केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने संत रविदास जयंती कार्यक्रम में की शिरकत
-संत रविदास भवन के निर्माण लिए समिति को 21 लाख रुपए देने की करी घोषणा
-सभी आपस में मिलजुल कर रहें और समाज और देश को आगे बढ़ाने का करें कार्य, बोले केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर


पलवल, 29 जून। 
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के विचार और उनका मार्गदर्शन आज भी हमारे लिए प्रासंगिक है। गुरु रविदास जी ने सदियों पहले समाज को समानता, मानवता, सद्भावना व करुणा का जो संदेश दिया वह हमें युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रविवार को जिला के गांव करीमपुर में संत गुरु रविदास कल्याण समिति की ओर से आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती एवं भंडारा कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पगड़ी और फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने संत शिरोमणि संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण   कर उन्हें नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया।
संत गुरु रविदास जी ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने संत रविदास जयंती कार्यक्रम में दिए अपने संदेश में कहा कि गुरु रविदास जी 15वीं सदी के महान समाज सुधारक, दार्शनिक, कवि तथा अध्यात्मिक विभूति थे। संत रविदास आध्यात्मिक, प्रबुद्ध व महान सामाजिक सुधारक के रूप में जाने जाते हैं। संत रविदास जी का मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। मतलब शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरूरत है न कि किसी पवित्र नदी में नहाने से, अगर हमारी आत्मा और हृदय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र हैं। आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते हुए संत रविदास ने समाज को नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने उस समय सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका सम्पूर्ण जीवन सदाचार, सादगी और कर्मयोग का संदेश देता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि हम सब संत रविदास जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए सद्भाव एवं भाईचारे को और मजबूत बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि संत रविदास सरीखे महान संतों के दिखाए मार्ग पर आगे बढऩा है तभी समाज में आपसी सौहार्द व उन्नति की राह प्रशस्त होगी। हम सबको मिलकर रहना है और समाज और देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करना है। उन्होंने संत रविदास भवन के निर्माण लिए समिति को 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
संत-महात्माओं के विचारों का अनुसरण करते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है सरकार : कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार संत-महात्माओं के विचारों का अनुसरण करते हुए अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में अंत्योदय उत्थान को समर्पित योजनाओं के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं से जोड़ने का काम किया गया है।
इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की महिमा का बखान करते हुए उनके चरणों में वंदन किया। उन्होंने सभी से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अन्य लोगों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने वर्ष 2014 से लेकर अब तक क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया है। मैं उनकी जितनी प्रशंसा करूं वह कम है।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर होडल विधायक हरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक दीपक मंगला, वीरेंद्र बैंसला, संतराज, ब्लॉक चेयरमैन अजीत, सरपंच पवन जाखड़, महेंद्र भड़ाना, गयालाल, यशपाल, हरेंद्र पाल राणा, राजबीर, भंबल, राजकुमार, मुकेश, संत गुरु रविदास कल्याण समिति के पदाधिकारी और सदस्यों सहित आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच व अनेक मौजिज लोग मौजूद रहे।

  • Related Posts

    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    Spread the love

    Spread the love -पहलवान कुश्ती में मेडल जीतकर विदेशी धरती पर लहरा रहे तिरंगा -सीताराम अखाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खेल मंत्री गौरव गौतम, खिलाडिय़ों…

    Continue reading
    रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है : एडीजीपी आलोक मित्तल

    Spread the love

    Spread the love बल्लभगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजीपी आलोक मित्तल ने कहा है कि रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान जरूर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे: एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

    नींद में सोई भाजपा सरकार के कारण प्रदेश की व्यवस्था फेल – दिग्विजय चौटाला

    नींद में सोई भाजपा सरकार के कारण प्रदेश की व्यवस्था फेल – दिग्विजय चौटाला

    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम कर रहे हैं रोशन : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम

    रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है : एडीजीपी आलोक मित्तल

    रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है : एडीजीपी आलोक मित्तल

    महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा आयोजित: रणवीर गंगवा

    महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह 13 जुलाई को भिवानी में होगा आयोजित: रणवीर गंगवा

    धरती को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए – राजेश नागर

    धरती को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को वृक्ष लगाने चाहिए – राजेश नागर