
-आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर सरकार कर रही विकास
-खेलों से जुड़ें युवा, नशा से रहें दूर, खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया आह्वान
-एक पेड़ मां के नाम अभियान का बनें हिस्सा, ग्रामीण अधिक से अधिक करें पौधारोपण, खेल मंत्री ने की अपील
-नगर परिषद पलवल के वार्ड नंबर-1 में करीब ढाई करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन कर जनता को किए समर्पित
पलवल, 22 जून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना सबका साथ-सबका विकास को साकार करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। इसी उद्देश्य से आमजन की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में विकास कार्य पूरे किए जा रहे हैं। यह वक्तव्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को नगर परिषद पलवल क्षेत्र के वार्ड नंबर-01 में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर निरंतर कार्य कर रही है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आज नगर परिषद की ओर से गांव फिरोजपुर-अगवानपुर क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से किए गए विकास कार्यों का यहां के लोगों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। इन विकास कार्यों में वार्ड नंरब-1 के गांव फिरोजपुर की कुटी धर्मशाला से शिव मंदिर तक सड़क व नाली निर्माण, सरकारी स्कूल से बारात घर तक रोड व नाली निर्माण, बघेल चौपाल, होली चौक, मनक टॉवर गली आदि में स्ट्रीट व नाली का निर्माण, हरियाणा सरकार द्वारा स्वीकृत नई कॉलोनी (आईडी-315), फिरोजपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, अगवानपुर में नारायण सिंह से केशव व सतीश के घर तक रोड व नाली निर्माण आदि शामिल है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने आज इन सभी विकास कार्यों का नारियल तोडक़र विधिवत उद्घाटन किए। उन्होंने कहा कि सरकार के ध्येय है कि आमजन की सहूलियत को देखते हुए सभी विकास कार्य करवाए जाएं। लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए गलियों, सड़कों का निर्माण और पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क आदि सेवाओं का निरंतर विस्तार कर रही है। आगे भविष्य में भी यह विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को खेल के क्षेत्र में उतारें। प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों का पूरा मान-सम्मान कर रही है। खेलों में मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को सरकारी नौकरी के साथ-साथ धनराशि देकर उनका पूरा सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे खेल से जुड़े और नशे से दूर रहें। उन्होंने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए साफ-सफाई रखने और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान का हिस्सा बनते हुए अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का स्थानीय निवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, हरेंद्रपाल राणा, सूरज, इंद्रपाल शर्मा, भक्ति शर्मा, गुलशन शर्मा सहित वार्ड पार्षद और गांवों के मौजिज लोग मौजूद रहे।
000