
फरीदाबाद | बता दे कि महिला थाना NIT में एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि जब वह जंगल में भैस चराने जा रही थी तभी पीछे से सकील आया और उसने उससे कहा कि चलो वह उसे आगे छोड देगा। जिसके बाद वह उसे एक फार्म हाउस पर ले गया जहां पर पहले से ही दो लोगों और मौजूद थे, फिर सकील ने उसके साथ गलत काम किया और उन्होंने उसका विडियों बनाया। जिसके बाद विडियों को वायरल करने का डर दिखा कर सकील ने कई बार उसके साथ गलत काम किया और उसकी विडियों को वायरल कर दिया। जिस शिकायत पर महिला थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला थाना ने मामले में कार्रवाई करते हुए साहिद वासी गाँव दूदोली नहेदा, जिला नूँह व रबिल वासी रूबड़ मौहल्ला गाँव धौज जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सकील ने महिला के साथ गलत काम किया था, जिसने साहिद के पास महिला की अश्लील विडियों को भेजा था और साहिद ने इस विडियों को रबिल के पास भेजा था। फिर उन्होंने इस विडियों को वायरल कर दिया।
मुख्य आरोपी सकील को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है,
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।