
फरीदाबाद | पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने एक वाहन चोर को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलफाम वासी बाबा नगर सैक्टर 19 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सैक्टर 16 फरीदाबाद में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह 11 अप्रैल को रात्री समय करीब 8 बजे जिम करने के लिये हुड्डा मार्किट सैक्टर 16 फरीदाबाद आया था जो मैंने अपनी मोटरसाईकिल को हुड्डा मार्कीट की पार्किंग में खड़ी कर दी थी और मैं जिम करने के लिये जिम के अंदर चला गया था। जब रात्री समय करीब 09:00 बजे जिम से बाहर आया तो देखा कि मेरी मोटरसाईकिल वहाँ नहीं खड़ी थी। जिसे किसी अंजान व्यक्ति ने चुरा लिया, जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 17 में चोरी कि धाराओ मे मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि(24) वासी गांव गाजीपुर डबुआ को सेक्टर 48 एरिया से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है ।
आरोपी रवि(24) से पुछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदी है तथा नशा पुर्ति के लिए उसने यह मोटरसाईकिल चुराई थी आरोपी का पुर्व मे भी आपराधिक रिकार्ड है
आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है