
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में येलो कैप्स क्रिकेट क्लब ने किंग्स इलेवन को 19 रन से हराया। टॉस जीतकर येलो कैप्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.2 ओवर में 142 रन बनाए। टीम की ओर से दिनेश ने 19 गेंदों में 24 रन (5 चौके) और आशीष लरोइया ने 25 गेंदों में 29 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाए। किंग्स इलेवन की ओर से डी.के. ने 4 ओवर में 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन की टीम 123 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से विनी ने 29 गेंदों में 35 रन (5 चौके) और रजत ढींगरा ने 17 गेंदों में 29 रन (3 छक्के) बनाए। येलो कैप्स की ओर से शैंकी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इस जीत के साथ येलो कैप्स क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 19 रन से अपने नाम किया।