अपराध शाखा सेंट्रल की टीम की बड़ी कार्रवाई
फरीदाबाद |
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने अपहरण और मारपीट के मामले में ₹25,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपहरण कर मारपीट करने का आरोप
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल, निवासी गांव जुनहैड़ा (फरीदाबाद) ने थाना तिगांव में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी पहचान आरोपी डॉक्टर ललितेश कांत से थी। ललितेश का अपनी पत्नी के साथ न्यायालय में मामला चल रहा था, जिसमें शिकायतकर्ता ने उसकी पत्नी की कानूनी मदद की थी।
इसी बात को लेकर आरोपी ललितेश कांत उससे रंजिश रखने लगा।
जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए आरोपी
शिकायत के अनुसार 2 जुलाई की रात शिकायतकर्ता अपने दोस्तों के साथ कांवरा मोड़ पर खड़ा था।
इसी दौरान एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसमें कुलभूषण, ललितेश कांत, उसका मैनेजर और गोविंद सवार थे।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया।
इसके बाद उसे कुलभूषण के घर ले जाया गया।
हाथ-पैर बांधकर की गई बेरहमी से मारपीट
आरोप है कि कुलभूषण के घर पर शिकायतकर्ता के हाथ-पैर चुन्नी से बांधकर उसके साथ मारपीट की गई।
बाद में उसे रात के समय के.आर. मंगलम स्कूल के सामने छोड़ दिया गया।
इस मामले में थाना भूपानी में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
26 आपराधिक मामलों में शामिल है आरोपी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लू ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में पहले ही ललितेश कांत, ललितेश मिश्रा और गोविंद को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार कुलभूषण उर्फ कुल्लू के खिलाफ हरियाणा समेत अन्य राज्यों में कुल 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
दो दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
न्यायालय के आदेश पर उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आपराधिक कड़ियों को भी खंगाला जा रहा है।
