
236 शिकायतों का किया निस्तारण
फरीदाबाद | पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने इस सप्ताह 31 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 18 जुलाई तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 9 मुकदमों को सुलझाते हुए 31 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 3, NIT के 2 व बल्लभगढ के 4 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 20,86,350/-₹ बरामद किये हैं तथा 236 शिकायतों का निस्तारण कर ₹2,45,204/- रिफंड कराए हैं, साथ ही ₹ 4,82,985 रुपए खातों में फ्रिज कराए गये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में रितिक, धर्मेंद्र, महेश कुमार, नितीश कुमार मौर्य, रामकुंवर जाखड़, रामनिवास, मुनासिब, विक्रम, कुणाल राजपूत, रवि प्रकाश भाई सोनी, पुखराज पडियार, सागर काजला, निखिल, मनजीत सिंह, रोहित भल्ला, आशीष सरीन, मनीष ग्रोवर, विशाल गुप्ता, राजा, राज प्रकाश सोनी भाई, धनराज सिंह, आकाश तिवारी, रोशन कुमार, सलीम, सनीफ कटाट, हरीश कुमार, सुरेश, शुभम सिंह, राजेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता व आशीष गुप्ता का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि ठगों द्वारा लोगों से शेयर मार्केट व टेलीग्राम टास्क के माध्यम से टास्क देकर निवेश करवाया जाता है। ठगों द्वारा शुरुआत में लोगों के निवेश किये गये पैसों पर अधिक मुनाफा देकर उनको लालच देकर अपना विश्वास में लिया जाता है, जिसके झांसे में आकर लोग अपनी पूंजी को ठगों के कहने के अनुसार निवेश कर देते हैं और बाद में ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर राशि को ठग लिया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि जागरूक और सर्तक रहना ही साइबर धोखाधड़ी के विरुद्ध सबसे बड़ा हथियार है। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।