जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने किया कैंप का शुभारंभ
फरीदाबाद। सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आज बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के सहयोग से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन जगद्गुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने किया। इस अवसर पर बत्रा अस्पताल के चेयरमैन रमेश कुमार बत्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
श्री गुरु महाराज ने कहा कि सभी को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए। इन सर्दियों के मौसम में बुजुर्गों और श्वास के मरीजों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है। इसलिए सावधानी बरतें। उन्होंने सभी से अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने की बात कही और सभी चिकित्सकों को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया।
आज के शिविर में बत्रा हार्ट अस्पताल, भाटिया सेवक समाज, मानव रचना डेंटल कॉलेज, यूनिपैथ लैब सहित आश्रम के चिकित्सकों ने करीब 623 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाईयां दीं। इसके अलावा शिविर में 47 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने के बाद उनका निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इनका ऑपरेशन भाटिया सेवक समाज के अस्पताल में किया जाएगा।
इस अवसर पर बत्रा अस्पताल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज बत्रा, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष सिंह, वरिष्ठ सर्जन डॉ आर के दुआ, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरुनव स्वामी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीनू पायला, आहार विशेषज्ञ डॉ पारुल पाराशर, डॉ नितिन गोयल, डॉ कोमल सिंह, पीआरओ बीरेन्द्र गौड़, भाटिया सेवक समाज के प्रमुख सरदार मोहन सिंह, डॉ एच एस भारद्वाज, डॉ अजय कौशिक, डॉ अजय सक्सेना, वैद्य सुरेश चंद, डॉ ममता ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।