
सोनीपत। समाचार के अनुसार संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना’ के तहत सोनीपत में श्री गुरु गोरखनाथ प्रकटोत्सव राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों ने मुख्यमंत्री के स्वागत में समाज की ओर से उन्हें त्रिशूल, पगड़ी और गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मेयर राजीव जैन, विधायक निखिल मदान, पवन खरखोदा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर नायब सिंह सैनी ने श्री गुरु गोरखनाथ जी को नमन करते हुए कहा कि संतों और महापुरुषों के द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए हरियाणा सरकार हर वर्ग के कल्याण व उत्थान के लिए समर्पित है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सोनीपत में एक चौक का नाम श्री गुरु गोरखनाथ जी के नाम पर रखने तथा प्रदेश में जोगी समाज की धर्मशालाओं के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। जिला प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल, पार्किंग और कूलिंग व्यवस्था की पूरी तैयारी कर रखी थी। 100 बसों के जरिए ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में गुरु गोरखनाथ के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और समाज में समानता, सेवा और समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनस्वास्थ्य विभाग की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने लगभग 104 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत वाली 4 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 84 करोड़ 82 लाख रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 19 करोड़ 23 लाख रुपये की परियोजना का उद्घाटन शामिल है।