
फरीदाबाद | बैडमिंटन हॉल, के एल मेहता दयानन्द स्कूल सेक्टर 16, फरीदाबाद में ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के तत्वावधान में दो दिवसीय “24वीं जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” का आज पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह संपन्न हुआ| “फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के लगभग 300 खिलाड़ी ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा|
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बड़खल फरीदाबाद श्री धनेश अदलखा; समारोह की अध्यक्षता एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डा. राकेश कुमार ने की; इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आई. एम्.टी. इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री वीरभान शर्मा; डी. एल. एफ. इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री राम अग्रवाल एवं एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल फरीदाबाद के सेल्स एवं मार्केटिंग निदेशक श्री संदीप कुमार बुट्टन; वार्ड न 19 के पार्षद श्री जगत सिंह फागना, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के उपप्रधान श्री अरुण सर्राफ एवं संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता थे|
मुख्य अतिथि धनेश अदलखा ने कहा की आज के किकबॉक्सिंग एक बेहतरीन खेल है एवं आत्म रक्षा का एक सुगम साधन है एवं उन्होंने सभी खिलाडियों एवं आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाडियों को आगामी राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकादमी की टीम, द्वितीय स्थान पर फरीदाबाद किकबॉक्सिंग अकादमी एवं तृतीय स्थान पर योग मार्शल आर्ट्स अकादमी की टीम रहीA
इस अवसर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों एवं रेफ़री में श्री सचिन कुमार, श्री अजय सैनि, श्री राम भंडारी, लक्ष्मण कुमार, योगेंदर कुमार, अंजू शर्मा, श्री संतोष थापा, श्री सुनील कुमार राजपूत, श्री जसवंत सिंह, सीमा सैनी, अर्का मंडल, दीपक कुमार एवं रितेश गुलिया उपस्थित थे |