सड़क सुरक्षा को लेकर नहीं बरती जाएगी लापरवाही : एसडीएम शिखा

Spread the love

 

– स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

– एसडीएम शिखा ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति के संबंध में समीक्षा बैठक

 

फरीदाबाद, 23 मई। एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है, वह उसको गंभीरता से पालन करें। एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने आज शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

सड़क सुरक्षा व्यवस्था नियम को सख्ती से लागू किया जाए
एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने कहा कि शहर की जिन भी सड़कों पर गड्ढे हैं या सड़क क्षतिग्रस्त है, उन स्थानों का त्वरित निरीक्षण कर संबंधित विभाग उन्हें शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त करने की कार्यवाही करें। जिन स्थानों पर पूर्व में दुर्घटनाएं हुई हैं, उन्हें चिह्नित कर वहां आवश्यक सुधारात्मक कार्य जैसे साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर आदि लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य मार्गों और हाईवे पर उचित स्थानों पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टिव चिन्ह, और ट्रैफिक लाइट्स की उपलब्धता और कार्यशीलता सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी जगह ट्रैफिक लाइट खराब हो, तो उसकी मरम्मत प्राथमिकता से करवाई जाए। साथ ही सड़क के मध्य में लगे सुरक्षा ग्रिल, यदि कहीं टूटे या क्षतिग्रस्त हैं, तो उन्हें तुरन्त रिपेयर किया जाए। इसके साथ ही, यदि किसी भी सड़क के बीच में बिजली पोल, टेलीफोन खंभा या अन्य कोई संरचना अवरोध पैदा कर रही है, तो संबंधित विभाग उसे तुरंत हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थापित करें।

स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसडीएम शिखा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्कूल बसों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए। प्रत्येक स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए। बिना वेरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को बस संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रत्येक निजी स्कूल को यह जानकारी देनी होगी कि उनके पास कुल कितनी बसें हैं, और प्रत्येक बस के ड्राइवर एवं कंडक्टर का शपथ पत्र (एफिडेविट) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही निजी स्कूलों से यह सुनिश्चित कराएं कि उनके स्कूल वाहनों का पंजीकरण प्रमाणपत्र समय पर अपडेट हो, ड्राइवरों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो तथा उनकी आंखों की जांच (कैटरेक्ट टेस्ट) करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित मानकों के अनुरूप स्कूल और कॉलेजों के बहार स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और उनके पास उचित साइन बोर्ड भी लगाए जाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय-समय पर छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए विशेष कार्यशालाएं, जागरूकता शिविर और सेमिनार आयोजित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल की छुट्टी के समय प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी कर्मचारी या अधिकारी की ड्यूटी सड़क किनारे लगाई जाए ताकि बच्चे अनुशासन में रहें और सड़कों पर न भागें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में इसकी पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य की होगी।

  • Related Posts

    लड़ाई झगड़े के मामले में थाना सराय ख्वाजा की टीम ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद |  बता दे कि थाना सराय ख्वाजा में रीता वासी अशोका एनक्लेव पार्ट-1 वासी महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 29 जून को दोपहर…

    Continue reading
    जीएसटी भारत के आर्थिक एकीकरण और विकास में हुआ गेम-चेंजर साबित

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद, 1 जुलाई। फरीदाबाद में आज 1 जुलाई को आबकारी एवं कराधान विभाग सेक्टर 12 के सभागार कक्ष में आठवाँ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दिवस मनाया।…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लड़ाई झगड़े के मामले में थाना सराय ख्वाजा की टीम ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    लड़ाई झगड़े के मामले में थाना सराय ख्वाजा की टीम ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

    बलात्कार करने व अश्लील विडियों वायरल करने के मामले में दो आऱोपी गिरफ्तार

    बलात्कार करने व अश्लील विडियों वायरल करने के मामले में दो आऱोपी गिरफ्तार

    ज़ीरो डोज़ बच्चे: टीकाकरण में छूटे हुए भारत की तस्वीर

    ज़ीरो डोज़ बच्चे: टीकाकरण में छूटे हुए भारत की तस्वीर

    जीएसटी भारत के आर्थिक एकीकरण और विकास में हुआ गेम-चेंजर साबित

    जीएसटी भारत के आर्थिक एकीकरण और विकास में हुआ गेम-चेंजर साबित

    फरीदाबाद में दिशा समिति की बैठक आयोजित ………… केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की अध्यक्षता

    फरीदाबाद में दिशा समिति की बैठक आयोजित ………… केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की अध्यक्षता

    स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

    स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल