योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, अपितु मानसिक, आध्यात्मिक व भावनात्मक संतुलन का विज्ञान – राजेश नागर

Spread the love

– एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर आयोजिन हुआ जिलास्तरीय योग कार्यक्रम

नूंह, 21 जून|  हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और कहा कि इस वर्ष योग दिवस की थीम- एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक संतुलन का विज्ञान है। योग भारतीय संस्कृति की एक अमूल्य धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया ने अपनाया है।
मंत्री श्री नागर ने इससे पहले दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया। श्री नागर ने जिलावासियों को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की बधाई दी और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में 177 देशों के पूर्ण समर्थन के साथ भारत की पहल के अनुरूप अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई। यह वन वर्ल्ड, वन हेल्थ दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज हम सूचना क्रांति के युग में हैं, जहां मानव मन के लिए एकाग्रता सबसे बड़ी चुनौती बन गई है, इसके समाधान का मार्ग योग और ध्यान ही है। योग केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी शक्ति देता है।
उन्होंने यह भी बताया कि योग का प्रयोग आज स्पोर्ट्स, आर्मी, जेल सुधार से लेकर अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे क्षेत्रों तक में हो रहा है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। बच्चों के रूटीन में सरल योगासन शामिल करें ताकि वे डिजिटल गैजेट्स की लत से बचें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। पूरे परिवार के स्तर पर योग का अभ्यास करें जिससे सामूहिक स्वास्थ्य सुधर सके।
मंत्री नागर ने अपने संदेश में कहा कि जीवन एक पवित्र उपहार है। इसे व्यर्थ मत जाने दीजिए। अपने अस्तित्व का गूढ़ सत्य समझिए। योग हमें यह याद दिलाता है कि हमारा जीवन अर्थपूर्ण, शक्तिशाली और संभावनाओं से भरा है। उन्होंने योग के नैतिक पक्ष पर भी बल दिया और कहा कि यह इन्द्रियों को संयम में रखकर उत्तम विचारों का संचार करता है और एक आदर्श समाज के निर्माण में सहायक है। इस अवसर पर उन्होंने सभी योग साधकों के साथ प्रोटोकॉल के अनुसार योग भी किया।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर मंत्री राजेश नागर सहित योग साधकों, स्कूली विद्यार्थियों तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए विभिन्न विभागों का धन्यवाद किया। इसके बाद मंत्री राजेश नागर, पूर्व मंत्री कंवर संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

पीएम व सीएम का लाइव संबोधन भी दिखाया गया
जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में सभी योग साधकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी का लाइव संबोधन भी सुनाया गया, ताकि इन प्रेरणादायक संबोधन से जिला के लोग योग के प्रति और जागरूक बनें। उन्होंने भी सभी लोगों से योग को दैनिक दिनचर्या का जरूरी हिस्सा बनाने का आह्वïान किया, ताकि स्वस्थ देश-प्रदेश व स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
मंत्री राजेश नागर ने योग कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। उनके साथ उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा। इस दौरान करीब 100 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, पतंजलि योगपीठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा, जाहिद हुसैन, जिला आयुष अधिकारी डॉ यशबीर गहलावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    प्रतिभाओं को उजागर करने की आवश्यकता : मनोज मित्तल

    Spread the love

    Spread the love हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद फरीदाबाद द्वारा रंगोत्सव आयोजित फरीदाबाद , 29 जुलाई | हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद फरीदाबाद द्वारा एनएच-5 स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक…

    Continue reading
    अभ्यास सुरक्षा चक्र: हरियाणा के पाँच जिलों में 1 अगस्त को मेगा बहु-राज्यीय आपदा तैयारी मॉक ड्रिल

    Spread the love

    Spread the love    चंडीगढ़/ फरीदाबाद, 29 जुलाई |  हरियाणा की वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर), डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फ़रीदाबाद में डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

    फ़रीदाबाद में डेयरी संचालक सीवर में बहा रहे गोबर, प्रशासन मौन

    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर फरीदाबाद का कन्वेंशन सेंटर – राजेश नागर

    सड़क हादसे रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बनेगा मोबाइल एप्लीकेशन ‘संजय’ : एसडीएम ज्योति

    सड़क हादसे रोकने में जिला प्रशासन का सहयोगी बनेगा मोबाइल एप्लीकेशन ‘संजय’ : एसडीएम ज्योति

    प्रतिभाओं को उजागर करने की आवश्यकता : मनोज मित्तल

    प्रतिभाओं को उजागर करने की आवश्यकता : मनोज मित्तल

     भाजपा जिला कार्यालय पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी, किया त्वरित समाधान

     भाजपा जिला कार्यालय पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी, किया त्वरित समाधान

    अभ्यास सुरक्षा चक्र: हरियाणा के पाँच जिलों में 1 अगस्त को मेगा बहु-राज्यीय आपदा तैयारी मॉक ड्रिल

    अभ्यास सुरक्षा चक्र: हरियाणा के पाँच जिलों में 1 अगस्त को मेगा बहु-राज्यीय आपदा तैयारी मॉक ड्रिल