
– औषधि विभाग द्वारा जनहित में चलाया जा रहा है विशेष अभियान, बल्लभगढ़ में भी हुआ आयोजन
फरीदाबाद, 25 जून। “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के अंतर्गत जिला फरीदाबाद में औषधि विभाग द्वारा एक विशेष जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा तथा उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार और वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी करण सिंह गोदारा के नेतृत्त्व में आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा अवैध औषधियों की बिक्री पर अंकुश लगाना है।
यह जागरूकता संगोष्ठी फरीदाबाद स्थित डेल्टा टॉवर, गोपी कॉलोनी में आयोजित की गई, जिसमें 50 से अधिक केमिस्ट्स, आम नागरिकों एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान, सुश्री पूजा चौधरी एवं प्रवीण राठी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गहलान ने ड्यूल यूज़ ड्रग्स — जिनका दुरुपयोग नशे के तौर पर किया जा सकता है — की बिक्री को लेकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी दवाओं की बिक्री केवल पंजीकृत डॉक्टर की पर्ची पर, प्रशिक्षित फार्मासिस्ट की मौजूदगी में तथा उचित बिलिंग के साथ ही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
उन्होंने उपस्थित जनों को ड्यूल यूज़ ड्रग्स के दुष्प्रभावों, विशेषकर युवाओं पर पड़ने वाले मानसिक और शारीरिक प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी।
संगोष्ठी में गैरकानूनी रूप से बेची जा रही MTP किट्स पर भी विशेष चर्चा हुई। श्री गहलान ने बताया कि विभाग ने इस विषय पर “शून्य सहिष्णुता नीति” (Zero Tolerance Policy) अपनाई है और अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना विभाग को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
सभी उपस्थित केमिस्ट्स और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने “नशा मुक्त भारत” अभियान में सहयोग का संकल्प लेते हुए विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री चंद्र प्रकाश मंगल, सचिन पॉपली एवं बिशन चंद उपस्थित रहे।
बल्लभगढ़ में भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
इसी क्रम में दोपहर बाद, बल्लभगढ़ के सोहना चौक स्थित राहुल मेडिकल एजेंसी परिसर में एक अन्य कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय केमिस्ट्स को अभियान से जोड़ने और उन्हें ड्रग्स की जिम्मेदार बिक्री हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में ज़िला फरीदाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद मंगला एवं बल्लभगढ़ एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत समस्त केमिस्ट्स को अभियान से जोड़ने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे और नशे के खिलाफ इस जंग में पूर्ण सहयोग देंगे।
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत औषधि विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे समाज में नशे के खिलाफ एक मजबूत जनमत तैयार किया जा सके और अवैध दवा विक्रय पर रोक लगाई जा सके। विभाग द्वारा आगे भी ऐसे कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रखी जाएगी।